मुंबई: कलयुग की वो सीधी-सादी दिखने वाली हीरोइन याद है? स्माइली सूरी जिन्होंने अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म का गाना 'तुझे देख-देख सोना...' बहुत पसंद किया गया था. इस गाने में उनकी और कुनाल खेमू की केमिस्ट्री जबरदस्त लगी थी. स्माइली जिन्हें पहली फिल्म में इतना प्यार मिला. भट्ट कैंप का पूरा सपोर्ट था वो धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से तो क्या खबरों से भी दूर हो गईं. कलयुग के बाद उन्हें उसी तरह के रोल ऑफर हुए. जबकि स्माइली एक ही तरह के किरदारों से बचना चाहती थीं. उनकी आखिरी फिल्म साल 2008 में आई 'ये मेरा इंडिया' को कहा जा सकता है. साल 2008 में वह इमरान हाशमी की 'क्रुक' में नजर आई थीं.
प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट पर मिली निराशा
फिल्मों से दूरी होने लगी तो उन्होंने सालसा डांस क्लास जॉइन की. यहां उन्हें अपने इंस्ट्रक्टर विनीत बंगेरा से प्यार हो गया. दोनों ने साल 2014 में शादी की और साथ में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए-7' में भी हिस्सा लिया. हंसी-खुशी शुरू हुआ यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. साल 2018 में दोनों अलग हो गए.
यह भी पढ़ें: दुबई में एकेडमी खोल रही हैं राखी सावंत, जानते हैं क्या सिखाएंगी वहां?
घर-करियर में इस तरह के हालातों का सामना करने के बाद स्माइली डिप्रेशन में जाने लगीं. उनकी सेहत बिगड़ रही थी और वजन बढ़ रहा था लेकिन इससे पहले काबू से बाहर होते उन्होंने पोल डांसिंग की शुरुआत की. इस डांस फॉर्म ने ना केवल उनकी सेहत बेहतर की बल्कि मानसिक हालत पर भी अच्छा असर किया. धीरे-धीरे स्माइली ने इसमें प्रोफेशनल ट्रेनिंग हासिल की और आज खुद पोल डांसिंग सिखाती हैं.
बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में स्माइली ने बताया, पोल डांसिंग शुरू करने से पहले मैं डिप्रेशन में थी. अब इमोशनल लेवल पर मैं पहले से ज्यादा मजबूत हूं. वाकई स्माइली की हिम्मत और हार ना मानने की उनकी जिद ने उन्हें एक सर्वाइवर बना दिया.