Assembly Election Result 2022: विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है वहीं रुझानों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. खुद को क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कहने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) यानी केआरके (KRK) और शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि दोनों ने भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत होने पर देश छोड़ने की बात की थी.
यह भी पढ़ें: बुलडोजर के सामने कोई नहीं आ सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और : हेमा मालिनी
Congratulations to @myogiadityanath Ji @narendramodi Ji and @AmitShah Ji for wining #UP again. @BJP4India #UPElectionResult2022
— KRK (@kamaalrkhan) March 10, 2022
Bhai Inhone 15 Lakh Ko Jumla Kah diya, Toh main Bhi Ek promise Ko Toh Jumla Kah Hi Sakta Hun. Waise main Bahar Hi Hun Toh Shayad Aisa Kuch Karna Nahi Padega.🤪 https://t.co/lEH1TjCxsP
— KRK (@kamaalrkhan) March 10, 2022
हालांकि अब केआरके (KRK) ने योगी आदित्यनाथ की फिर से सत्ता में वापसी करते देख उन्हें बधाई दी है. कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने ट्वीट में लिखा, 'योगी आदित्यनाथ जी, नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी को एक बार फिर यूपी में जीत के लिए बधाई.'
आज मैं वचन लेता हूँ कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली!
— KRK (@kamaalrkhan) February 17, 2022
इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स केआरके को याद दिला रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी की जीत पर देश छोड़ने की बात की थी. इस पर केआरके ने लिखा, 'भाई इन्होनें 15 लाख को जुमला कह दिया, तोह मैं भी एक प्रॉमिस को तो जुमला कह ही सकता हूं. वैसे मैं बाहर ही हूं तो शायद ऐसा कुछ करना नही पड़ेगा.' बता दें कि केआरके ने अपने पुराने ट्वीट में लिखा था, 'आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 March 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली!.' वहीं शायर मुनव्वर राणा ने भी कहा था कि बीजेपी सरकार पलायन-पलायन कर रही है, लेकिन बीजेपी सरकार में मुसलमानों में इतना खौफ है कि कोई बोल नहीं सकता है. अगर फिर भी बीजेपी की सरकार आ जाती है तो हमें यहां रहने की जरूरत नहीं है, मैं यहां से पलायन कर लूंगा.