केआरके ने बाहुबली 2 पर साधा निशाना, प्रभास और राणा को बताया 'कार्टून'

कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली के लिए आप्पतिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
केआरके ने बाहुबली 2 पर साधा निशाना, प्रभास और राणा को बताया 'कार्टून'
Advertisment

अपने विवादस्पद और बेतुके बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है केआरके नेता से लेकर अभिनेता पर निशाना साधने में पीछे नहीं रहते यहां तक कि हर फिल्म पर अपना रीव्यू देते है।

केआरके ने इस बार सबसे बड़ी हिट फिल्म बाहुबली 2 पर निशाना साधा है एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और फैंस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है वहीं अपने ट्वीट में उन्होंने फिल्म के निर्देशक के लिए आप्पतिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है

यहां तक कि फिल्म के हीरो प्रभास भी उनके निशाने पर रहे 'बाहुबली 2' देखने के बाद केआरके ने फिल्म को लेकर कई ट्वीट किये उन्होंने फिल्म को 'कार्टून' बताया

उन्होने कहा कि राजामौली का निर्देशन बेहद खराब है और उनके पास इस फिल्म को बनाने के लिए कोई कहानी ही नहीं थी ये फिल्म बच्चों के लिए अच्छी है इस फिल्म में मनोरंजन और इमोशन नहीं है

और पढ़ें: 'बेवॉच' के एक्टर ड्वेन जॉनसन ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ, 'देसी गर्ल' को बताया सही विकल्प

उन्होंने लिखा, 'वास्तविकता से बाहुबली 2 का हर सीन 100 मील दूर है ये फिल्म बगैर कहानी, इमोशन और मनोरंजन के है ये किसी कंप्यूटर गेम की तरह है

एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, अगर 'मुगल ए आजम' के डायरेक्टर के आसिफ साहब ने 'बाहुबली 2' देख लिया होता तो वो राजामौली के घर जाकर उन्हें शूट कर देते

'बाहुबली 1' ने मुझे दक्षिण भारतीय फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित किया था और वाहियात बाहुबली 2 के बाद मैं कभी भी टॉलीवुड फिल्में नहीं देखूंगा

केआरके सिर्फ यही नहीं रुके उन्होंने एक के बाद एक ट्विटर पर रिव्यू की लाइन लगा दी

Source : News Nation Bureau

rajamouli Kamaal Rashid Khan baahubali: the conclusion
Advertisment
Advertisment
Advertisment