एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं. उनका अंदाज उनके फैंस का ध्यान हर बार खींच लेता है. हाल ही में एक्टर ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पर अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि निर्माताओं के लिए फिल्म के नाम के नीचे एक 'सच्ची कहानी' जोड़ना और किसी को भी उस पर विश्वास करना काफी नहीं था. जानकारी के लिए बता दें, न्यूज एजेंसी ANI से कमल ने कहा, 'मैंने आपसे कहा था, मैं प्रचार वाली फिल्मों के खिलाफ हूं. केवल लोगों के रूप में आप 'सच्ची कहानी' लिख दें तो यह पर्याप्त नहीं है. यह वास्तव में सच होना चाहिए और यह सच नहीं है.'
'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद इसके ट्रेलर के रिलीज होने के बाद शुरू हुआ. इसमें दावा किया गया था कि केरल की 32000 से अधिक महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर किया गया था और उन्हें ISIS में भर्ती किया गया. बाद में उस पार्ट को ट्रेलर से हटा दिया गया और बाद में इसे तीन महिलाओं की कहानी के रूप बताया गया.'
वर्क फ्रंट -
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सुपरस्टार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) की शूटिंग में बिजी हैं. 9 मई को, निर्देशक शंकर ने ट्विटर पर इंडियन 2 के बारे में एक अपडेट साझा की थी. बता दें, एक्टर ने चेन्नई में सिल्वर बुलेट सीन्स की शूटिंग शुरू कर दी है. इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका में फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग की थी.
अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 -
इंडियन 2 (Indian 2) एक अखिल भारतीय फिल्म है, जो तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी. हालांकि, एक आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा की जानी बाकी है. वहीं अभी तक फिल्म के बारे में कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें : Kamal Haasan Post : एक्टर से फोटोग्राफर बने कमल हासन, खुद किया खुलासा...