/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/27/kamal-hassan-34.jpg)
कमल हसन( Photo Credit : फोटो- Twitter)
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से हो रही हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हिंसा पर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था जो काफी सुर्खियों में भी रहा. अब अभिनेता व राजनेता कमल हसन (Kamal Haasan) ने रजनीकांत (Rajinikanth) द्वारा दिल्ली में भड़की हिंसा पर नियंत्रण करने में असफल रही केंद्रीय सरकार की आलोचना वाले कमेंट का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें: Thappad Movie Review: खुशहाल शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करता 'थप्पड़'
சபாஷ் நண்பர் @rajinikanth அவர்களே, அப்படி வாங்க.
இந்த வழி நல்ல வழி.
தனி வழி அல்ல, ஒரு இனமே நடக்கும் ராஜ பாட்டை.
வருக, வாழ்த்துக்கள்.— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 26, 2020
रजनीकांत (Rajinikanth) ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा को नियंत्रित करने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) असफल रहे. इसके ठीक बाद ही कमल हासन ने ट्वीट के माध्यम से कहा, 'बहुत खूब दोस्त रजनीकांत. ऐसे ही सामने आओ. यह रास्ता सही रास्ता है, न कि कोई अलग रास्ता है. यह प्रतिस्पर्धा में किंग का रास्ता है.'
यह भी पढ़ें: 'जयेशभाई जोरदार' से होगा 'अर्जुन रेड्डी' की एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू
गौरतलब है कि देर बुधवार को रजनीकांत ने कहा था कि दिल्ली में हुई हिंसा और मारे गए लोग केंद्रीय सरकार की इंटेलिजेंस विंग की असफलता का नतीजा है, जो कि और कुछ नहीं गृहमंत्री अमित शाह की असफलता है.
Source : IANS/News Nation Bureau