Advertisment

कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए कमल हासन का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चीन का सच सामने लाएं

कमल हासन (Kamal Hasaan) ने भी कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा हमला बोलते हुए सीमा विवाद पर पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने की मांग की.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kamal Haasan

कमल हासन ने पीएम मोदी की शी जिनपिंग से 'याराने' पर उठाए सवाल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष पर अभिनेता कमल हासन (Kamal Hasaan) ने भी कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा हमला बोलते हुए सीमा विवाद पर पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने की मांग की. उन्होंने इस मसले पर चल रहे कयासों को पूर्ण विराम देने के लिए तथ्यों के साथ सामने आने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना राष्ट्र विरोधी (Anti National) नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन (China) ने भारतीय सैनिकों पर अकारण हमला कर हमारी पीठ में छुरा घोंपा है.

यह भी पढ़ेंः  चीन का दांव उलटा पड़ा बांग्लादेश में, भारत के पक्ष और ड्रैगन के विरोध में उग्र प्रदर्शन

चीन ने पीठ में छुरा घोंपा
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने रविवार को कहा कि चीन ने 15 जून को लद्दाख में भारतीय सैनिकों पर अकारण हमला कर भारत की पीठ में छुरा घोंपा है. मकक्ल नीधि माईम पार्टी (एमएनएम) के संस्थापक ने कहा कि सवाल पूछने का अधिकार लोकतंत्र का सार है. उन्होंने कहा, 'यह सेना के लिए अपमानजनक है अगर कोई भी संकेत देता है कि नागरिकों द्वारा सरकार से पूछे गए कुछ प्रासंगिक सवालों से उसका मनोबल हिल जाएगा. हमारी सेना इससे कहीं ज्यादा सख्त है, लेकिन उनके जीवन को हल्के में नहीं लेना चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः सावधान : कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में हो सकता है आतंकी हमला, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां

पीएम मोदी पर तीखा हमला
कमल हासन ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन का सबसे ज्यादा बार दौरा किया. महाबलिपुरम शिखर सम्मेलन को लेकर एक कूटनीतिक सफलता का दावा किया गया था. हासन ने कहा, 'केवल 8 महीने बाद, चीनी ने हमारे निहत्थे सैनिकों मारकर हमारी पीठ में छुरा घोंपा. अगर यह सरकार की कूटनीति का नतीजा है तो या तो उनकी रणनीति बुरी तरह से विफल हो गई या वे चीन के इरादों को सही ढंग से समझने में विफल रहे.'

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज, अगले 7 दिनों तक जारी रहेगा सिलसिला

गलवान गाटी का खुलासा करे सरकार
उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में यह सरकार है जिसे कुछ और सवालों के जवाब देने की जरूरत है, लेकिन हम किसी और दिन के लिए छोड़ देंगे. केंद्र सरकार से यह पूछते हुए कि सीमा पर चीन के हमले को नियंत्रित करने के लिए क्या किया जा रहा है, हासन ने कहा कि कूटनीति विफल होने पर सेना ही अंतिम उपाय है. एमएनएम नेता ने अफवाहों को रोकने के लिए केंद्र सरकार से उस दिन गलवान घाटी में असल में क्या हुआ था, इसका खुलासा करने की मांग की.

HIGHLIGHTS

  • कमल हासन ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाया.
  • लद्दाख झड़प पर पीएम मोदी पर बोला हमला.
  • कहा-लोकतंत्र में सवाल उठाना राष्ट्र विरोधी नहीं.
PM Narendra Modi china Xi Jinping Ladakh Democracy anti-national Kamal Hasaan Violent Faceoff
Advertisment
Advertisment
Advertisment