कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर काफी बिजी हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट को बदलने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह रिलीज में एक महीने के अंतराल के साथ अपनी आगामी फिल्म, इमरजेंसी की रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ फिल्मों, टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन की गणपत (Ganpath) और भूषण कुमार की यारियां 2 (Yaariyan 2) की रिलीज की तारीख 20 अक्टूबर तय होने के बाद यह फैसला किया है.
पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा, "जब मैं इमरजेंसी रिलीज के लिए डेट ढूंढ रही थी तो मैंने देखा कि इस साल मूवी कैलेंडर बहुत ज्यादा फ्री है, शायद इसलिए क्योंकि हिंदी इंडस्ट्री को झटका लग रहा है, मेरे पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन के आधार पर मैंने इसे शून्य कर दिया. 20 अक्टूबर, एक हफ्ते में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार (जारी) के साथ." कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “20 अक्टूबर अपनी फिल्म की रिलीज डेट रखी, पूरा अक्टूबर फ्री है इसलिए नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी है, लेकिन आज श्री अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की, हा हा लगता है पैनिक मीटिंग हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में.
ये भी पढ़ें-Bhagyashree Birthday:जब एक्टर को लेकर भाग्यश्री ने बोल दी थी ऐसी बात, सलमान एक लड़की से...
'इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?'
कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि वह 'इमरजेंसी' के ट्रेलर की रिलीज से एक महीने पहले रिलीज की नई तारीख की घोषणा करने जा रही हैं. "अब इमरजेंसी के लिए रिलीज की तारीख मैं केवल ट्रेलर के साथ ही एक महीने पहले ऐलान करूंगी. जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई? ये बुरा हाल है इंडस्ट्री का फिर भी इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार तुम सब , इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?
बता दें टाइगर श्रॉफ द्वारा अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत का टीज़र जारी करने के बाद कंगना का यह ट्वीट आया. यह उन्हें को-स्टार कृति सेनन के साथ फिर से जोड़ता है और इसमें अमिताभ बच्चन भी हैं. यह वाशु भगनानी के घर की एक बड़ी टिकट वाली फिल्म है जिसमें टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने एक्शन कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
वहीं कंगना के लिए 'इमरजेंसी' (Emergency) एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था, इसके अलावा उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है. इसके अलावा, टी-सीरीज़ 'यारियां 2' 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी. यह 2014 की हिट फिल्म यारियां का सीक्वल है, जिसमें हिमांशु कोहली और रकुल प्रीत सिंह ने अभिनय किया था, जिसका निर्देशन खोसला कुमार ने किया था.