मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन छड़ मामले की जांच के दौरान एक के बाद एक हो रहे खुलासों के चलते मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की हो रही किरकिरी के बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह (Parambir Singh) द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद सरकार की किरकिरी हो रही है. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
कंगना ने ट्वीट कर कहा कि जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है. कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि 'जब मैंने महाराष्ट्र सरकार के भ्रष्टाचार और बीमार प्रशासन को लेकर सवाल उठाया तो मुझे गालियां, धमकियां और आलोचना झेलनी पड़ी. मैंने जवाब दिया, लेकिन जब मेरे प्यारे शहर के प्रति मेरी ईमानदारी को लेकर सवाल उठाया गया तो मैं चुपचाप रोई. जब उन्होंने अवैध रूप से मेरे घर को तोड़ा तो की लोगों ने खुशियां मनाई'.
ये भी पढ़ें-
When I called out corruption and ill administration of Maharashtra government I faced so much abuses,threats,criticism I retaliated but when my loyality for my beloved city was questioned I cried silently.When they illegally demolished my house many cheered and celebrated (cont) https://t.co/TbdnNaXUSU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 20, 2021
कंगना ने अपने ट्वीट पर शिवसेना पर हमला करते हुए लिखा कि 'आने वाले दिनों में वो पूरी तरह एक्सपोज हो जाएंगे. आज मुझपर कोई आरोप नहीं है. अब ये साबित हो गया है कि मेरे राजपूताना खून में बहादुरी और ईमानदारी बहती है. जिस धरती (मुंबई) ने मुझे और मेरे परिवार का पेट भरा, उससे मुझे प्यार है. मैं सच्ची देशभक्त हूं, हरामखोर नहीं.'
जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है #ParambirSingh #AnilDeshmukh #UddhavThackeray #SanjayRaut pic.twitter.com/lTmZFvEo9F
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 20, 2021
इसके पहले कंगना रणौत ने परमबीर सिंह के ट्रांसफर की खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा था, 'ये वहीं व्यक्ति है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमानजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया. जब मैंने बदला लिया तो सोनिया सेना के द्वारा उसका बचाव किया गया और उन्होंने बदले के लिए मेरा घर तोड़ डाला. आज देखो शिवसेना ने उसे बाहर निकाल दिया. ये शिवसेना के अंत की शुरूआत है.'
Hamari politics is politics magar tumhari politics no politics ha ha
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 21, 2021
I am called BJP actress even though Modi never met me in my whole life except for two film events greetings.
This picture should at least make these artists Sonia Sena nautanki company... nahi? https://t.co/klJiCCuGNt
ये भी पढ़ें-
कंगना-शिवसेना के बीच का विवाद
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर और मुंबई पुलिस की तुलना आतंकवादियों से कर दी थी. इसके बाद महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और कंगना रनौत के बीच तीखी बयानबाजी चली थी. अब हालिया घटनाओं के बाद कंगना एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गई हैं.
कितने भी ज़ुल्म करलो, मेरा घर तोड़ दो या मुझे जेल भेज दो, या झूठ फैलाकर मुझे बदनाम करदो मैं नहीं डरने वाली, मुझे सुधारने की कोशिश करने वालों में तुम्हें सुधारकर दम लूँगी, करलो जितनी कोशिश करनी है मुझे अबला बेचारी बनाने की, मैं बाग़ी पैदा हुई थी बाग़ी ही रहूँगी...
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 2, 2021
सुशांत राजपूत की हत्या के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच जुबानी जंग जमकर हुई थी. ऐसे में कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी उनके पॉली हिल्स स्थित उनके ऑफिस जेसीबी लेकर पहुंच गई. अवैध निर्माण के आरोप में बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के एक हिस्से को गिरा दिया था.
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र सरकार पर कंगना का हमला
- ट्विटर पर कंगना ने खोला मोर्चा
- कंगना ने लिखा- मैं सच्ची देशभक्त हूं