कंगना और कुणाल कामरा के बीच छिड़ी ट्वीट वॉर, एक्ट्रेस बोलीं- ये कुछ मूर्ख लोग...
कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए शोबिज को 'जहरीला' करार दिया था. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा था कि मनोरंजन जगत कुछ ऐसा है, जहां लोग आसानी से बहक जाते हैं
मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तुलना भारतीय योगी सदगुरू संग किए जाने के बाद अब ट्विटर पर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए शोबिज को 'जहरीला' करार दिया था. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा था, 'मनोरंजन जगत कुछ ऐसा है, जहां लोग आसानी से बहक जाते हैं. एक दूसरी सत्ता पर लोगों का यकीन होने लगता है, लोग अपनी एक छोटी सी दुनिया बना लेते हैं. इस मोह जाल से बचने के लिए दृढ़ आध्यात्मिक आधार की जरूरत है.'
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस बयान के बाद कामरा ने उनकी तुलना सदगुरू संग कर दी.
In a democracy it is the duty of the constitution to protect a revolutionary voice. Here in this case you see two aspects of the glorious democracy ‘The protector’ and ‘ The protected’. You will never make it to any of them. Be someone who means something to this nation 🙂 https://t.co/0ul1IUmDgV
जिस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ये कुछ मूर्ख लोग मेरे संघर्ष, बौद्धिकता, आध्यात्मिक गहराई, साहस, सफलता और उपलब्धियों का श्रेय किसी ताकतवर इंसान को देने के लिए बेकरार हैं. इस बात को स्वीकारने में इनके कमजोर अहंकार को कितना चोट पहुंच रहा है कि मैं अपने बलबूते सफल हुई हूं और जिंदगी अपनी शर्तो पर जी रही हूं.'
इसके जवाब में कामरा ने लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि आप जैसी किसी सशक्त महिला को वाई-सुरक्षा की जरूरत कैसे पड़ सकती है, जहां पुरूष जिंदगी को अपनी शर्तो पर जीने के लिए आपकी सुरक्षा कर रहे हैं.'
इसके जवाब में कंगना ने लिखा, 'लोकतंत्र में किसी क्रांतिकारी आवाज की रक्षा करना संविधान का कर्तव्य है. इस मामले में आपको गौरवशाली लोकतंत्र के दो पहलू देखने को मिलते हैं 'द प्रोटेक्टेड ' और 'द प्रोटेक्टर.' आप इनमें से एक भी नहीं बन पाएंगे. कुछ ऐसा बनिए जो देश के लिए मायने रखें.'