बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. कंगना ने सुशांत सिंह की मौत के लिए लिए करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट समेत कई मूवी माफियाओं को जिम्मेदार बताया. वहीं, इस मामल में ड्रग का एंगल निकला है, जिसकी एनसीबी जांच कर रही है. वहीं, कंगना रनौत ने ड्रग को लेकर बॉलीवुड में इसके इस्तेमाल पर खुलासा किया है. कंगना रनौत ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया.
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia 🙏 https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे पर इस शो से वापसी कर रहे सुनील ग्रोवर, फैन्स को इंतजार
कंगना रनौत ने पीएमओ को टैग करते हुए बॉलीवुड एक्टर का नाम भी लिखा. जिसमें रणवीर सिंह, विक्की कौशल, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी को ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से गुजारिश करती हूं कि वह अपने ब्लड सैंपल को ड्रग टेस्ट के लिए दें. अफवाह है कि आप सभी कोकिन के आदि हैं. मैं चाहती हूं आप इन अफवाहों का खंडन करें.
यह भी पढ़ें : दिल्ली HC ने 'गुंजन सक्सेना' फिल्म पर रोक लगाने से इंकार किया
वहीं, कंगना रनौत के आरोप पर पूरा बॉलीवुड चुप्प है. बॉलीवुड के सेलेब्स इस पर कोई रिएक्शन नहीं दे रहे हैं. कंगना रनौत ने एक और ट्वीट कर लिखा हैं.
औक़ात औक़ात कि बात है, देश के प्रीतिनिधि और गौरव, भारत की भावनाओं के प्रतीक हमारे माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को रोज़ अश्लील गालियाँ देना, देश की एकता और अखंडता पे लगातार वार करना तो आसान है, मगर जब दो पैसों की बात आयी तो अपने हाथ पैर भी बेच दिए, वाह रे दूनिया वाह!
औक़ात औक़ात कि बात है, देश के प्रीतिनिधि और गौरव, भारत की भावनाओं के प्रतीक हमारे माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी को रोज़ अश्लील गालियाँ देना, देश की एकता और अखंडता पे लगातार वार करना तो आसान है, मगर जब दो पैसों की बात आयी तो अपने हाथ पैर भी बेच दिए, वाह रे दूनिया वाह! https://t.co/nhdJZ6Epp7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
Source : News Nation Bureau