कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई को लेकर दिए गए विवादस्पद बयान के बाद फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि अभिनेत्री मुंबई में क्यों असुरक्षित महसूस करती हैं. उन्होंने आईएएनएस से दावा करते हुए कहा, 'व्यक्तिगत स्तर पर, जब शहर की भावना की बात आती है तो, मुझे लगता है कि मुंबई सुरक्षित है. लेकिन मैं उल्लेख करना चाहता हूं कि असुरक्षित होने का पूरा अर्थ कहां से आता है. जो राजनेता राज्य, प्रशासन पर राज कर रहे हैं, वे बुरे लोग हैं. वे हमेशा भेदभाव कर रहे हैं. वे बड़े लोग हैं और वे क्षेत्रवाद की राजनीति (Politics) में उलझे हुए हैं.'
यह भी पढ़ेंः Sushant Case: ड्रग्स कनेक्शन में NCB ने दीपेश सावंत को किया गिरफ्तार
विवेक को भी मिली धमकियां
निर्माता ने कहा, 'जब मैंने कोरोना वायरस से हुए मौतों और पालघर साधु हत्या कांड को लेकर राज्य सरकार की अक्षमता के बारे में ट्वीट किया था, तब मुंबई पुलिस ने मेरे घर पर अधिकारियों को भेजा और उन्होंने मुझे धमकी देने की कोशिश की. मुझपर ट्वीट को हटाने के लिए भी दबाव बनाया गया, उन्होंने मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की क्योंकि वे ताकतवर लोग हैं.' अग्निहोत्री ने कहा, 'बेशक, वे मेरी आवाज नहीं रोक सकते, लेकिन राजनीतिक बल द्वारा ऐसा व्यवहार निश्चित रूप से एक असुरक्षित माहौल बनाता है. ये राजनेता हमें असुरक्षित महसूस कराते हैं.'
यह भी पढ़ेंःमराठा प्राइड की लड़ाई में पिसा महसूस कर रही कांग्रेस, लगाई ये गुहार
कंगना के बयान का अर्थ
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कंगना की ओर से बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह भी सच है कि उन्हें राजनीतिक शक्तियों से धमकियां मिलीं. उन्होंने यह नहीं कहा कि मुंबई में हर कोई असुरक्षित है. उन्होंने कहा कि सरकार से धमकियां मिलने के बाद वह असुरक्षित महसूस कर रही हैं.'