बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक मुद्दों तक वह बड़े ही अलग अंदाज में अपनी बात रखती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं कंगना रनौत ने अब अमेरिका पर अपना गुस्सा निकाला है. कंगना ने एक ट्वीट करते हुए अमेरिका को खूब खरी खोटी सुनाई है. कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिका में कोरोना के नाम पर भारत की झूठी तस्वीरें फैलाई जा रही हैं. इससे देश में महामारी को लेकर घबराहट और आतंक और ज्यादा बढ़ रहा है. इसके साथ ही कंगना ने अपने अमेरिका पर इन रिपोर्ट्स को लेकर खूब भड़ास निकाली है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गैस लीक की 11 महीने पुरानी तस्वीर और उन शवों का इस्तेमाल करके महामारी के बारे में घबराहट और आतंक फैलाने के लिए अमेरिका पर शर्म आती है. वैसे भी आजादी के बारे में अमेरिका के क्या विचार हैं? याद रखें कि आपने ट्रंप के साथ क्या किया और लोकतंत्र के नाम पर कैसे आपने खुद को ही चीन को बेच दिया था? अब चुप रहो, उपदेश मत दो.' कंगना के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: समांथा अक्किनेनी के बर्थडे पर देखें उनके एक से बढ़कर एक 5 Video
बता दें कि कंगना सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और देश से लेकर विदेशी मुद्दों तक अपनी राय रखती रहती हैं, जिसके चलते कंगना कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. बीते दिनों कंगना रनौत अपने ऑक्सीजन वाले ट्वीट को लेकर चर्चा में रही थीं, जिसमें कंगना ने कोरोना वायरस (Corona Virus) पैनडेमिक के चलते ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए पेड़ लगाने की सलाह दी थी. कंगना के काम की बात करें तो उनकी मच अवेटेड फिल्म थलाइवी 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, जो महाराष्ट्र में कोविड-19 के केस बढ़ने के बाद स्थगित कर दी गई है. इस फिल्म के अलावा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की धाकड़ और तेजस भी
पाइपलाइन में हैं.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका पर भड़कीं कंगना रनौत
- कंगना रनौत का ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है
- कंगना अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं