Kangana Ranaut Mandi Seat: आज पूरे देश की नजर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर है. हिमाचल की सबसे चर्चित सीट रही मंडी की बात करें तो एक्ट्रेस औैर BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने जीत हासिल कर ली है. कंगना 69,335 वोट हासिल कर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को हरा दिया है. वहीं, कंगना का पहला पोस्ट भी सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने जनता का आभार जताया और कहा- टसमस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार.
ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.'
कंगना को मां ने खिलाया दही-शक्कर
कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर मां के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में कंगना की मां उन्हें दही-शक्कर खिलाती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में उनकी मां उनके माथे पर चूमती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'माता ईश्वर का रूप है, आज मेरी मां मुझे दही शक्कर खिलाती हुई' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने विक्रमादित्य सिंह के मुंबई वापस जाने वाले बयान पर तिखा जवाब दिया.
माता ईश्वर का रूप है, आज मेरी माँ मुझे दही शक्कर खिलाती हुई pic.twitter.com/07O66nC5O0
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 4, 2024
'किसी को बस्ते पैक करके जाना ना पड़े'
कंगना ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- 'ओछी बातें करने का खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा. किसी महिला के बारे में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. BJP को मंडी में जिस तरह से लीड मिली है, जनता ने बेटियों के अपमना को नहीं लिया. मैं कहीं नहीं जा रही हूं, हो सकता है कि किसी और को अपने बस्ते पैक ना करने पड़े.'
विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा था?
विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, 'कंगना अच्छी एक्ट्रेस हैं इसमें कोई दोराय नहीं. लेकिन हमें भूलना नहीं चाहिए की वह कॉन्ट्रोवर्सीज की क्वीन भी हैं. अगर उन्हें लगता है कि इलेक्शन में ये बातें नहीं उठाई जाएंगी तो वह गलत हैं.' इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के खाने को लेकर भी कई सारे सवाल खड़े किए और कहा कि कंगना दैवीय संस्कृति को बर्बाद कर रही हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा- 'मैं भगवान राम से प्रार्थना करूंगा कि वह हिमाचल से वापस बॉलीवुड चली जाएं क्योंकि वह जीतेंगी नहीं.'
Source(News Nation Bureau)