Advertisment

Kangana Ranaut को Manoj Tiwari ने सिखाया 'मर्यादा' का सबक

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं. लेकिन जहां उनके फैंस को उनका ये बेबाक अंदाज पसंद आता है. वहीं, भोजपुरी एक्टर-स‍िंगर और बीजेपी लीडर Manoj Tiwari को उनका ये अंदाज बेहद खटकता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
article

Kangana Ranaut को Manoj Tiwari ने सिखाया 'मर्यादा' का सबक( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. मुद्दा चाहे जो भी हो, कंगना रनौत अपनी राय निडरता के साथ रखती हैं और शायद इसीलिए वह कई लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं. जहां एक तरफ फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीतिक हस्तियों तक, कंगना का हमलावर रवैया उनके फैंस को बेहद पसंद आता है तो वहीं, भोजपुरी एक्टर-स‍िंगर और बीजेपी लीडर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को उनका ये अंदाज बेहद खटकता है. ऐसे में अब मनोज तिवारी ने कंगना को मर्यादा का सबक सिखाते हुए कड़े बोल बोल दिए हैं.  

यह भी पढ़ें: Aditya Pancholi पर कसा कानूनी शिकंजा, फिल्म निर्माता Sam Fernandes से मारपीट के आरोप में खड़ी हुई खाट

दरास्सल, एक यूट्यूब शो में मनोज तिवारी ने राजनीति से लेकर फिल्मों तक की बातें कीं. इसी इंटरव्यू के दौरान मनोज तिवारी से पूछा गया कि वह कंगना के बारे में क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा कि वह उनके बारे में कुछ नहीं बोलना पसंद करेंगे. हालांकि, उन्होंने बाद में सिर्फ इतना ही कहा कि, 'उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. अपने विचार को इतना भी विस्फोटक मत रखो कि किसी को सीधे तौर पर चोट पहुंचे. एक आर्ट‍िस्ट का भी अपना एक धर्म होता है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manoj Tiwari (@manojtiwari.mp)

मनोज तिवारी ने आगे उदाहरण देते हुए कहा कि, 'कलाकारों की भी अपनी एक जिम्मेदारी होनी चाहिए या आपको इसे स्पष्ट रूप से बताना चाहिए अगर आप राजनीति में शामिल हो गए हैं. मैं समझ गया कि जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु के बाद बात की थी, और मुझे लगता है कि महाराष्ट्र राज्य सरकार भी उनके प्रति थोड़ी कठोर थी. वह भी सही नहीं था. लेकिन आपको विनम्र रहना चाहिए. आपको अपने विचार रखने चाहिए, पर किसी का अपमान करना हमारे देश की संस्कृति में नहीं है. हर किसी को मुख्यमंत्री का पद धारण करने वाले व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. लोग हमारे प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी बातें कहते हैं और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जो लोग हमारे देश में प्रमुख पदों पर हैं उनका सम्मान करना चाहिए. उनकी हर तरह से आलोचना करें, पर सम्मान के साथ.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

बहराल, वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की झोली में फिलहाल कई फिल्में हैं. कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' (Manikarnika Returns), 'द लीजेंड ऑफ डिड्डा' (The legend Of Didda), 'इमरजेंसी' (Emergency), 'धाकड़' (Dhakad), 'तेजस' (Tejas), और 'द इन्कर्नेश: सीता' (The Incarnation: Seeta) जैसी फिल्में कर रही हैं. इसके अलावा, कंगना फिलहाल अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) और फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहीं टीवी एक्टर अवनीत कौर (Avneet Kaur) मेन लीड में नजर आएंगे. वहीं, मनोज तिवारी की बात करें तो, उत्तर प्रदेश में चुनाव के चलते वह अभी पार्टी की ओर से 

Kangana Ranaut manoj tiwari bollywood latest news kangana ranaut latest news Manoj Tiwari on Kangana Ranaut manoj tiwari statement on kangana ranaut kangana ranaut latest controversy manoj tiwali latest controversy Manoj Tiwari Kangana Ranaut bollywood la
Advertisment
Advertisment