अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में कंगना ने खुले शब्दों में तो कुछ नहीं कहा और ना ही किसी घटना को ठीक या गलत बताया लेकिन फिर भी वह दबे शब्दों में सीएम योगी की तारीफ करती दिखीं. कंगना ने 16 अप्रैल की सुबह इंस्टाग्राम पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पोस्ट की और इसके साथ लिखा, धर्म की स्थापना केवल इसके पालन से नहीं होती बल्कि अधर्म के नाश से होती है.
कंगना ने योगी की जो तस्वीर शेयर की उसमें एक ब्लैक बैंड में लिखा है, आप लोग रोना बंद कीजिए मेरे तक आवाज आ रही है. इस तस्वीर के साथ कंगना ने एक और बात लिखी, अयोध्या में तपस्वी राजाओं की परंपरा है जिन्होंने भारत का उद्धार किया है...जय श्री राम. बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद भी कंगना रनौत ने खुशी जाहिर की थी. उन्होंने सीएम योगी को टैग करते हुए लिखा था कि मेरे भैया जैसा कोई नहीं.
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ कंगना ने लिखा, योगी जी ने पहली मुलाकात में कहा कि आप मेरी बहन हैं, आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है. आपको कोई परेशानी हो तो मुझे बताएं. ऐसे महान और सज्जन व्यक्ति योगी, आपका यश और कीर्ति पूरे विश्व में फैले.'
करियर में क्या है अपडेट ?
वर्कफ्रंट पर बात करें तो कंगना साल 2022 में 'धाकड़' में नजर आई थीं. इस साल उनकी तेजस, टीकू वेड्स शेरू और इमरजेंसी आएगी. इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है. बतौर इंदिरा गांधी..कंगना के लुक और हाव-भाव की काफी तारीफ हुई थी.