बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बेबाक अंदाज से तो आप सभी वाकिफ हैं. अपने बेबाक अंदाज के मुताबिक ही कंगना ने हाल ही हुई टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. जिसमें उन्होंने तुनिशा के मन की स्थिति के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने इस तरह के मामलों के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है. जो इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, तुनिशा के फैंस समेत तमाम लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
कंगना ने 'तुनिशा शर्मा' के नाम का हैशटैग लगाते हुए लिखा, "एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि किसी ऐसा कि कमी, जो उन्हें बहुत प्यारा है. लेकिन वह इस फैक्ट से कभी नहीं निपट सकती कि उसकी प्रेम कहानी कभी प्यार था ही नहीं, सामने वाले इंसान के लिए उसका प्यार सिर्फ शोषण का एक आसान लक्ष्य था. उसकी वास्तविकता दूसरे व्यक्ति के लिए वैसी नहीं थी, जो केवल फिजिकल और इमोशनल तौर पर उसका उपयोग और दुरुपयोग करने के लिए था.
एक्ट्रेस ने तुनिशा की मौत को 'हत्या' करार देते हुए कहा, "हर अनुभव, जिसे उसने खूबसूरत और प्यार समझा, सबकुछ उसके दिमाग में घूमने लगा होगा और उसके सपने, सच्चाई, कल्पना एक पल में धोखे में बदल गए होंगे...उसे समझ नहीं आ रहा होगा कि किस पर विश्वास करना चाहिए और किस पर नहीं...वो खुद की धारणा पर भी भरोसा नहीं कर सकती, इस स्थिति में उस इंसान को जिंदा होने और मरने के बीच फर्क नजर नहीं आता, क्योंकि आखिरकार जीवन हमारी धारणा ही है और अगर उसने अपने जीवन को खत्म करने का फैसला किया...तो ये जान लें कि उसने ये अकेले नहीं किया है...ये हत्या है."
वो आगे लिखती हैं, “मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं…जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए आगे आए थे, जैसे राम ने सीता के लिए स्टैंड लिया था, हम आपसे सहमति के बिना बहुविवाह (Polygamy) के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं. महिलाओं के खिलाफ एसिड अटैक और निश्चित तौर पर उन्हें टुकड़ों में काट देने के खिलाफ बिना किसी ट्रायल के तत्काल मौत की सजा होनी चाहिए.” कंगना अपने नोट में धोखा देने वाले लोगों के बारे में भी लिखती हैं.
HIGHLIGHTS
- कंगना रनौत ने तुनिशा शर्मा की मौत पर की बात
- दिवंगत अदाकारा के जज्बातों को लेकर दिया ये बयान
- रनौत ने ऐसे मामलों के लिए की पीएम मोदी से सख्त कानून बनाने की अपील