Eros Now का नवरात्रि पर विवादित पोस्ट, बायकॉट के बीच कंगना बोलीं- 'शर्म आनी चाहिए'

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. ट्विटर पर #BoycottErosNow ट्रेंड कर रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
eros now

नवरात्रि पर विवादित पोस्ट के बाद ईरॉस नाउ ट्विटर पर हुआ ट्र्रोल( Photo Credit : फोटो- @KanganaTeam Twitter)

Advertisment

मशहूर म्यूजिक कंपनी ईरॉस नाउ (Eros Now) अपने नए मीम्स के चलते विवादों में घिर गई है. कंपनी ने नवरात्रि पर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीर के साथ बधाई दी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कंपनी ने इसके जरिए हिंदू धर्म के त्योहारों का मजाक बनाया है. वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. ट्विटर पर #BoycottErosNow ट्रेंड कर रहा है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बहुत मुश्किल है कि एक बड़ी ऑडियंस को आकर्षित करना बजाए इसके कि कंटेंट को सेक्सुलाइज करना ताकि लोग अकेले में देखें. कला का डिजिटाइजेशन इसी बड़े संकट से गुजर रहा है. शर्म आनी चाहिए.' कंगना ने अपने ट्वीट के कंपनी के ऐसे प्रचार पर सवाल खड़े किये हैं.

वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद ईरॉस नाउ (Eros Now) ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया है. ईरॉस नाउ (Eros Now) ने लिखा, 'हम Eros सभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करते हैं. हमारी किसी की भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी. हमने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और हम माफी मांगते हैं अगर हमने किसी की भावनाओं को आहत किया है.'

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग ईरॉस नाउ के पुराने वे ट्वीट्स भी शेयर कर रहे हैं जिनमें ईद जैसे त्योहारों की बधाई दी गई है. इनकी तुलना नवरात्री के बधाई वाले पोस्ट से की जा रही है. सोशल मीडिया पर यह बवाल उस तस्वीर से शुरू हुआ जिसमें एक युवती की तस्वीर के साथ सवाल पूछा गया, ‘क्या आप मेरी नवरात्रि में अपनी रात्रि शामिल करना चाहेंगे.'

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Twitter trending Eros Now
Advertisment
Advertisment
Advertisment