Kangana Ranaut ने Agneepath Scheme का विरोध करने वालों को लगाई लताड़

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए 'अग्निपथ' (Agneepath Scheme) योजना का विरोध करने वालों को लताड़ लगाई है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
re agnipath

kangana ranaut( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

केंद्र सरकार के हाल ही के लिए गए फैसले का युवा लगातार विरोध कर रहे हैं. दरअसल, 'अग्निपथ' (Agneepath Scheme) योजना का एलान किया गया है, जिसके तहत सेना में नौकरी पाने के नियमों में कई सारे बदलाव हुए हैं. जो युवाओं को उचित नहीं लगा है. इसी के विरोध में लगातार प्रर्दशन जारी है. जिसके पक्ष में बॉलीवुड में अपने बेबाक बयान से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने प्रर्दशनकारियों को लताड़ लगाई है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने ये कहा है कि इजराइल में सेना प्रशिक्षण को बहुत ही अनिवार्य कर दिया गया है. उनके इस पोस्ट का कुछ लोगों ने सपोर्ट किया वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है. 

यह भी जानिए -  Fathers day 2022 : फादर्स डे पर जानें उन सिंगल फादर्स को जिन्होंने मां होने का भी निभाया फर्ज

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'इजराइल जैसे कई देशों ने अपने सभी युवाओं के लिए सेना प्रशिक्षण अनिवार्य कर दी है. इसके तहत हर युवा कुछ साल के लिए सेना में भर्ती होता है और अनुशासन, राष्ट्रवाद जैसे जीवन मूल्यों को सीखता है. साथ ही यह जानने का प्रयास करता है कि अपने देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए इन शब्दों क्या अर्थ है. अग्निपथ का मकसद रोजगार देना या पैसा कमाने का साधन देना नहीं है. इसका अर्थ काफी गहरा है. 

कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे कहा 'पुराने दिनों में हर कोई गुरुकुल जाता था, यह लगभग ऐसा ही है. हालांकि अब उन्हें ऐसा करने के लिए भुगतान भी मिलेगा. ड्रग्स और पबजी की लत की वजह से नष्ट हो रहे युवाओं को इस योजना की जरूरत है. इसके लिए सरकार की सराहना करनी चाहिए. 

Bollywood News latest bollywood news Agniveers Kangana Ranaut Instagram bollywood today news Bollywood viral news Agnipath Scheme Agnipath Protests Agnipath age limit agnipath updates agnipath news kangana ranaut on agnipath
Advertisment
Advertisment
Advertisment