Advertisment

कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड पर भड़की उनकी बहन रंगोली चंदेल, बोलीं- 'खालिस्तानियों तुम्हारी..'

Kangana Ranaut slapping incident: अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी अपनी बहन को महिला सिपाही द्वारा थप्पड़ मारे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Kangana Ranaut sister on slapping incident

Kangana Ranaut sister on slapping incident ( Photo Credit : file photo)

Advertisment

कंगना रनौत को बीते दिन एयरपोर्ट पर एक महिला सिपाही ने थप्पड़ मारा था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी अपनी बहन को महिला सिपाही द्वारा थप्पड़ मारे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए जाते समय CISF की महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा. इस संबंध में अब एक्ट्रेस की बहन रंगोली चंदेल रिएक्श देते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. 

रंगोली चंदेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा

रंगोली चंदेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "खालिस्तानियों की बस यही औकात है तुम लोगों की...पीछे से प्लान करना और अटैक करना... लेकिन मेरी बहन की रीढ़ स्टील की बनी है...वह खुद ही इस स्थिति से निपटने जा रही है...लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा... किसानों का विरोध खालिस्तानी अड्डा था... एक बार फिर साबित हुआ. यह गंभीर सुरक्षा खतरा था, इसे शीर्ष स्तर पर ले जाने की जरूरत है.  

publive-image

एक अन्य स्टोरी में उन्होंने लिखा, "सस्पेंड करने से इसको फरक नहीं पड़ेगा...मोटी रकम आ गई होगी खालिस्तानियों से. रिमांड पर लेना पड़ेगा इसको"

publive-image

कंगना ने वीडियो शेयर कर बताई पूरी बात

वीडियो में भाजपा नेता कंगना रनौत ने कहा, मुझे बहुत सारे फोन आ रहे हैं, मीडिया से भी और मेरे शुभचिंतकों से भी. सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई. जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, एक सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मचारी, मेरे चेहरे पर आई और मुझे गाली देने लगी. जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता का विषय है.

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut rangoli-chandel Kangana Ranaut sister Rangoli Chandel Rangoli Chandel raised questions Rangoli Chandel slapping incident Kangana Ranaut sister reaction
Advertisment
Advertisment
Advertisment