Advertisment

बड़े पर्दे पर कंगना निभाएंगी 'रानी दिद्दा' का किरदार, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स' की घोषणा की

कंगना रनौत अब फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्‍स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' (Manikarnika Returns: The Legend of Didda) में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
kangana didda

कंगना रनौत निभाएंगी रानी दिद्दा का किरदार( Photo Credit : फोटो- @KanganaTeam Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. कंगना रनौत अब फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्‍स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' (Manikarnika Returns: The Legend of Didda) में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है. ये फिल्म कंगना की मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त है. इस फिल्म के लिए कंगना ने निर्माता कमल जैन के साथ हाथ मिलाया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ब्लू जीन्स और व्हाइट टॉप में करीना कपूर के गाने पर इस एक्ट्रेस ने मचाया धमाल

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं दो बार हराया. लेकर आ रहे हैं कमल जैन और मैं. 'मणिकर्णिका रिटर्न्‍स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा.'

यह भी पढ़ें: इस दिन हैदराबाद में होगा प्रभास की फिल्म 'Salaar' का मुहूर्त

खबरों की मानें तो नई फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्‍स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' बड़े पैमाने पर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएगी. कंगना ने साल 2019 की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के बाद निर्माता कमल जैन फ्रेंचाइजी को वापस लाने के लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है. दिद्दा कश्मीर की रानी थीं, जिसने महमूद गजनवी को दो बार युद्ध में हराया था. उनका एक पैर पोलियो से ग्रस्त था, लेकिन वह सबसे महान योद्धाओं में से एक थीं. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 से शुरू होने की संभावना है. आने वाले समय में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म 'थलाइवी' में दिवंगत नेत्री जयललिता का किरदार बड़े पर्दे पर निभाती नजर आएंगी. 

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Manikarnika Returns The Legend of Didda
Advertisment
Advertisment
Advertisment