Advertisment

दिल्ली हिंसा पर कंगना का प्रियंका और दिलजीत पर फूटा गुस्सा, बोलीं- बधाई हो

इस बार कंगना का गुस्सा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), दिलजीत दोसांझ  (Diljit Dosanjh) और हिंसक प्रदर्शनकारियों (Farmer Protesters) पर फूटा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
kangana ranaut

कंगना रनौत ने दिल्ली हिंसा पर किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपनी ट्वीटस् और वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. इस बार कंगना का गुस्सा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और हिंसक प्रदर्शनकारियों (Farmer Protesters) पर फूटा है. कंगना ने अपने इन ट्वीट में किस-किस पर गुस्सा उतारा है और क्या कहा. ये हम आपको बताएंगे. 

आज के अपने एक ट्वीट में कंगना रनौत ने एक तस्वीर शेयर करते हुए प्रदर्शनकारियों  (Protesters) की तुलना सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से की है. कंगना ने लिखा, 'संदेश साफ है कि इस देश में कोई अच्छा बदलाव नहीं होने दिया जाएगा, आतंकवाद हमारे देश का भविष्य तय करेगा, न की हमारी सरकार.'

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज 'तांडव' मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, जानें दोनों तरफ के जोरदार तर्क

वहीं कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए गणतंत्र दिवस पर हिंसक प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई शर्मनाक हरकत पर रिएक्शन दिया. वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'लगभग हर महीने दिल्ली, बेंगलुरु और अब फिर से दिल्ली में दंगे और कत्लेआम हो रहे हैं. इससे मैं थक गई हूं. #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ #RedFort' देखें कंगना इस वीडियो में क्या कह रही हैं.

कंगना ने इस बार प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर भी निशाना साधते हुए लिखा, 'दिलजीत और प्रियंका आप इस पर जवाब दें. पूरी दुनिया हमारे ऊपर हंस रही है. यही चाहिए था न तुम लोगों को...बधाई हो.' कंगना ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक प्रदर्शनकारी पोल पर चढ़ कर झंडा लहरा रहा है. 

यह भी पढ़ें: कंगना ने दिलजीत दोसांझ पर किया कमेंट, बोलीं- ये दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़....

वहीं 26 जनवरी को किए गए एक दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'झंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़ गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. शर्म कर लो आज.'

कंगना ने अपने एक ट्वीट में यह भी बताया है कि उनसे 6 ब्रांड्स ने कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिए हैं. कंगना ने ट्वीट में लिखा, 'मेरे साथ 6 ब्रांड ने कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिए, कुछ को मैंने पहले से ही साइन कर रखा था, लेकिन कुछ ने वह बंद कर दिया. मुझे कहा गया कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा था इसलिए वह अब मुझे अपना ब्रांड अम्बेसडर नहीं रख सकते.'

आपको बता दें कि कंगना के ये तीखे तेवर गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के नाम पर दिल्ली में प्रदर्शनकारियों के जमकर हुड़दंग मचाने और हिंसा को अंजाम देने के बाद सामने आए हैं. वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'थलाइवी' में वह दिवंगत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' में भी नजर आएंगी. 

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut kangana ranaut tweet Kangana Ranaut Twitter Kangana ranaut video
Advertisment
Advertisment