बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बुधवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बांद्रा स्थित बंगले का कथित तौर पर अवैध हिस्सा गिरा दिया. जिसके बाद से कंगना लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रख रही हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज सुबह से एक के बाद एक कई ट्वीट कर चुकी हैं. कंगना ने ट्वीट में लिखा कि महाराष्ट्र के लोग सरकार द्वारा की गयी गुंडागर्दी की निंदा करते हैं, मेरे मराठी शुभचिंतकों के बहुत फ़ोन आ रहे हैं. वहीं इससे पहले एक ट्वीट में कंगना ने कल वीडियो शेयर कर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घंमड टूटेगा.
यह भी पढ़ें: कंगना के ड्रग्स कनेक्शन पर अध्ययन सुमन ने शेयर किया Video, कहा- मेरा नाम न घसीटें
मैं इस बात को विशेष रूप से शपष्ट करना चाहती हूँ की महाराष्ट्रा के लोग सरकार द्वारा की गयी गुंडागर्दी की निंदा करते हैं, मेरे मराठी शुभचिंतकों के बहुत फ़ोन आ रहे हैं, दुनिया या हिमाचल में लोगों के दिल में जो दुःख हुआ है वो यह कतई ना सोचों की मुझे यहाँ प्रेम और सम्मान नहीं मिलता।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ' मेरे कई मराठी दोस्त कल फ़ोन पे रोए, कितनों ने मुझे सहायता हेतु कई सम्पर्क दिए, कुछ घर पे खाना भेज रहे थे जो मैं सिक्यरिटी प्रोटोकॉल्ज़ के चलते स्वीकार नहीं कर पायी, महाराष्ट्र सरकार की इस काली करतूत से दुनिया में मराठी संस्कृति और गौरव को ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए. जय महाराष्ट्रा '
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC का बुलडोजर बम, मनीष मल्होत्रा को मिला नोटिस का मरहम
मेरे कई मराठी दोस्त कल फ़ोन पे रोए,कितनों ने मुझे सहायता हेतु कई सम्पर्क दिए, कुछ घर पे खाना भेज रहे थे जो मैं सिक्यरिटी प्रोटोकॉल्ज़ के चलते स्वीकार नहीं कर पायी,महाराष्ट्र सरकार की इस काली करतूत से दुनिया में मराठी संस्कृति और गौरव को ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए. जय महाराष्ट्रा 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
इससे पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा था, ' तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ और फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो.'
कंगना के ऑफिस पर लगे मुंबई महानगरपालिका के नोटिस के मुताबिक, रिहायशी इमारत होने के बावजूद व्यवसायिक इमारत के रूप में बदलाव किया गया. ग्राउंड फ्लोर पर केबिन बनाया गया जो अवैध तरीके से बनाया गया. बंगले की दूसरी मंजिल के टेरिस पर शेड बनाकर नियमों का उल्लंघन किया गया है. बुधवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके बांद्रा स्थित ऑफिस ऑफिस में हुए कथित अवैध निर्माण को गिरा दिया.
Source : News Nation Bureau