बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कॉन्ट्रोवर्सीज से पुराना नाता है और इस बार तो कंगना ने महाराष्ट्र सरकार और संजय राउत से पंगा ले लिया है. कंगना लगातार सोशल मीडिया के जरिए शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं. मुंबई से अपने होमटाउन मनाली पहुंची कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने की इच्छा जाहिर की है. कंगना ने इसके साथ ही यह भी लिखा कि गरीब को रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी चाहिए.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट में लिखा, 'यह मानसिकता कि गरीब को रोटी मिला तो यह काफी है बदलाव के लिए, गरीब को रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी चाहिए, मेरे पास सुधारों की पूरी सूची है जो मैं श्रमिकों और कनिष्ठ कलाकारों के लिए केंद्र सरकार से चाहती हूं, किसी दिन अगर मैं माननीय प्रधानमंत्री से मिलूंगी तो चर्चा करूंगी.'
This mentality that gareeb ko roti mila toh that’s enough need to change,gareeb ko roti ke saath samman aur payaar bhi chahiye, I have a full list of reforms I want from centre government for workers and junior artists,some day if I meet honourable Prime Minister I will discuss.
As and when I get time to meet authorities I will share the detailed list of reforms I have prepared for labourers in the film industry across India so that young leading Indians can fight for similar reforms for their underprivileged friends in their own respective fields. https://t.co/kqKLANY09E
वहीं इससे पहले ट्वीट करते हुए कंगना ने समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) के संसद में दिए बयान पर रिएक्शन दिया है. कंगना ने लिखा कि जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और उनके साथ शोषण होता क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? हमसे थोड़ी हमदर्दी दिखाइए.
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कल सोमवार को मुंबई में 5 दिन रहने के बाद अपने होमटाउन मनाली पहुंच चुकी हैं. मुंबई में बीएमसी (BMC) ने 9 सितंबर को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले उनके पाली हिल इलाके में स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाया था. इस कार्रवाई के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार शिवसेना, महाराष्ट्र सरकार और संजय राउत को निशाने पर ले रही हैं इसके साथ ही वो शिवसेना को सोनिया सेना बता रही हैं.