कंगना का जया बच्चन को जवाब, बोलीं- गरीब को रोटी नहीं सम्मान भी चाहिए

मुंबई से अपने होमटाउन मनाली पहुंची कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने की इच्छा जाहिर की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana ranaut

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं कंगना रनौत ( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कॉन्ट्रोवर्सीज से पुराना नाता है और इस बार तो कंगना ने महाराष्ट्र सरकार और संजय राउत से पंगा ले लिया है. कंगना लगातार सोशल मीडिया के जरिए शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं. मुंबई से अपने होमटाउन मनाली पहुंची कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने की इच्छा जाहिर की है. कंगना ने इसके साथ ही यह भी लिखा कि गरीब को रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी चाहिए.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट में लिखा, 'यह मानसिकता कि गरीब को रोटी मिला तो यह काफी है बदलाव के लिए, गरीब को रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी चाहिए, मेरे पास सुधारों की पूरी सूची है जो मैं श्रमिकों और कनिष्ठ कलाकारों के लिए केंद्र सरकार से चाहती हूं, किसी दिन अगर मैं माननीय प्रधानमंत्री से मिलूंगी तो चर्चा करूंगी.'

यह भी पढ़ें: मेरी जगह श्वेता और सुशांत की जगह अभिषेक होते तो..., जया बच्चन को कंगना का जवाब

वहीं इससे पहले ट्वीट करते हुए कंगना ने समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) के संसद में दिए बयान पर रिएक्शन दिया है. कंगना ने लिखा कि जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और उनके साथ शोषण होता क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? हमसे थोड़ी हमदर्दी दिखाइए.

यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने फिल्म 'हरामी' से दमदार लुक पोस्टर किया शेयर

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कल सोमवार को मुंबई में 5 दिन रहने के बाद अपने होमटाउन मनाली पहुंच चुकी हैं. मुंबई में बीएमसी (BMC) ने 9 सितंबर को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले उनके पाली हिल इलाके में स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाया था. इस कार्रवाई के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार शिवसेना, महाराष्ट्र सरकार और संजय राउत को निशाने पर ले रही हैं इसके साथ ही वो शिवसेना को सोनिया सेना बता रही हैं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Kangana Ranaut कंगना रनौत
Advertisment
Advertisment
Advertisment