राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) अब बॉलीवुड (Bollywood) को काफी आकर्षित कर रही है. हाल ही में फिल्म रामसेतु (Ram Setu) की पूरी स्टार कास्ट अयोध्या पहुंची थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल में हैं. अब बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी अयोध्या (Ayodhya) जाने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक अब कंगना (Kangana Ranaut) राम मंदिर विवाद (Ram Mandir Dispute) पर एक फिल्म बनाने वाली हैं. इस फिल्म में राम मंदिर के लिए सालों चले मुकदमे को दिखाया जाएगा. फिल्म का नाम अपराजिता अयोध्या होगा. कंगन खुद ही इसका निर्देशन करेंगी. बता दें कि बॉलीवुड को यूपी ने शहंशाह अमिताभ बच्चन सहित अनगिनत सितारे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की दम पर लोगों के दिलों पर राज किया है.
बॉलीवुड को यूपी का जलवा यहीं तक सीमित नहीं रहता, हर साल रिलीज होने वाली फिल्मों में आधे से ज्यादा फिल्में यूपी के बैकग्राउंड को लेकर बनाई जाती हैं. यदि किसी डायरेक्टर को अपनी फिल्म की शूटिंग यूपी में करनी होती थी, तो वो ज्यादातर लखनऊ, वाराणसी, कानपुर या बुंदेलखंड को चुनता था. लेकिन जब से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव पड़ी है. अयोध्या फिल्म निर्माताओं को काफी आकर्षित करने लगी है. अभी तक धर्म या अध्यात्म से जुड़ने के लिए फिल्म निर्माता वाराणसी जाते थे. लेकिन अब वे अयोध्या में अपनी फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टर अक्षय कुमार ने विराट कोहली को हराया, ये है पूरा मामला
कंगना भी अयोध्या जाएंगी
हाल ही में अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु के लिए अयोध्या पहुंचे थे. अक्षय के साथ रामसेतु की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. यहां उन्होंने राम लला के दर्शन करने के बाद अपनी फिल्म की शूटिंग का मुहुर्त किया. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग अयोध्या में ही की जाएगी. अक्षय के बाद अब कंगना रनौत द्वारा भी अयोध्या में अपनी फिल्म की शूटिंग करने की खबर सामने आई है. इस फिल्म में राम मंदिर लिए सालों-साल तक चले मुकदमे को दिखाया जाएगा. इस फिल्म की शूटिंग भी अयोध्या में किए जाने की खबर है.
राम मंदिर विवाद पर बनेगी फिल्म
हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'देश भर को राम मंदिर के निर्माण के लिए 600 सालों तक संघर्ष करना पड़ा. बाबर ने आक्रमण कर राम मंदिर को ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद मंदिर के निर्माण के लिए, सालों तक लड़ाइयां लड़ी गईं. मेरी इस फिल्म में उन मुस्लिमों के भी किरदार होंगे, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है'.
कंगना ने इस फिल्म के बारे में बताया कि 'यह भक्ति और विश्वास की कहानी होगी, जिसमें देश की एकता और रामराज्य की कहानी बताई जाएगी. यह धर्मों से परे अयोध्या की कहानी होगी, जिसमें अपराजिता अयोध्या का जिक्र होगा. क्योंकि इस फिल्म में 600 सालों के इतिहास को दर्शाया जाएगा, ऐसे में इसके स्क्रीनप्ले में दिक्कत आ सकती है. हालांकि विजयेंद्र सर ने इसे बेहद खूबसूरती से लिखा है'.
ये भी पढ़ें- 'अजीब दास्तां' का ट्रेलर जारी, 16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
अयोध्या में पहले भी हो चुकी है शूटिंग
सोनू निगम, गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी जैसे स्टार्स भी अयोध्या जा चुके हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री वाराणसी के बाद अब अयोध्या में फिल्म शूटिंग के लिए काफी दिलचस्पी दिखा रही है. डायेरक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग भी अयोध्या में हुई थी. अयोध्या में एक महत्वपूर्ण राजनीति रैली शूट होनी थी, जिसके लिए डायरेक्टर प्रकाश झा ने 1 हजार लोगों की भीड़ को कंट्रोल किया था. वहीं बंगाल के सुपरस्टार प्रसनजीत चटर्जी की फिल्म गुमनामी की शूटिंग अयोध्या में हुई थी. इसके अलावा फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा की फिल्म 'और देवदास' भी अयोध्या में शूट हुई.
HIGHLIGHTS
- अक्षय कुमार के बाद कंगना रनौत अयोध्या जाएंगी
- कंगना राम मंदिर विवाद पर एक फिल्म बनाएंगी
- फिल्म में कोर्ट में राम मंदिर के लिए संघर्ष को दिखाया जाएगा