बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक और ट्वीट कर 'करण जौहर गैंग' का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि मेरा आफिस तोड़ा, अब मेरा घर भी तोड़ो. दुनिया देखे मेरे साथ क्या हो रहा है? मैं जिंदा रहूं या मरूं मैं एक्सप्रोज करती रहूंगी. आपको बता दें कि मुंबई पहुंचते ही कंगना रनौत लगातार सीएम उद्धव ठाकरे पर कर रही हैं. उनका आरोप है कि उन्हें घर तोड़ने की धमकी दी जा रही है.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 24 घंटे में मेरे कार्यालय को अचानक अवैध घोषित कर दिया गया. उन्होंने (BMC) फर्नीचर और रोशनी सहित अंदर का सब कुछ नष्ट कर दिया है और अब मुझे धमकी मिल रही है कि वे मेरे घर आएंगे और इसे भी तोड़ देंगे. मुझे खुशी है कि फिल्म माफिया ने अच्छा सीएम चुना है.
My office was suddenly declared illegal in last 24 hours, they have destroyed everything inside including furniture and lights and now I am getting threats they will come to my house and break it as well,I am glad my judgement of movie mafia’s favourite world’s best CM was right. https://t.co/mMGbFeRztI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
अभिनेत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग का नाम लिखा. उन्होंने कहा- आओ, तुम मेरे काम की जगह को तोड़ दो, अब मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो, मैं चाहता हूं कि दुनिया देखे मेरे साथ क्या हो रहा है?, चाहे मैं जीऊं या मर जाऊं, मैं आपको एक्सपोज करती रहूंगी.
Come Udhav Thakeray and Karan Johar Gang you broke my work place come now break my house then break my face and body, I want world to see clearly what you anyway do underhand, whether I live or die I will expose you regardless 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
इससे पहले कंगना रनौत ने ट्वीट में एक वीडियो जारी कर कहा कि उद्धव ठाकरे तू क्या समझता है कि तुमने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर बहुत अच्छा काम किया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना. हमेशा एक जैसा नहीं रहता है.
Today they have demolished my house tomorrow it will be yours, governments come and go when you normalise violent suppression of a voice it becomes the norm, today one person being burned at the stake tomorrow it will be jowhar of thousands,wake up now.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
उन्होंने आगे कहा कि अब मुझे लगता है कि तुमने मेरे ऊपर बड़ा एहसान किया है, क्योंकि मुझे पता था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीतती होगी. आज मैंने महसूस किया और मैं देश को वचन दूती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, बल्कि कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी.
अभिनेत्री कंगना ने कहा कि मुझे पता था ये हमारे साथ होगा तो होगा. लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कि इसके कोई मायने हैं और उद्धव ठाकरे ये जो क्रुरता और आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ, क्योंकि इसके कुछ मायने हैं. जय हिंद, जय महाराष्ट्र. इस दौरान उन्होंने ट्वीट में लिखा- तुमने जो किया अच्छा किया #DeathOfDemocracy
Source : News Nation Bureau