पार्श्वगायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) पर उनकी लापरवाही के चलते लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई है और अपनी हालिया यात्रा का विवरण छिपाने के चलते सोशल मीडिया पर लोग कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित इस कलाकार की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. शनिवार को ट्विटर पर #KanikaKaCoronaCrime ट्रेंड करता रहा और उन पर खूब सारे मीम्स भी बनाए गए.
यह भी पढ़ेंः वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, दोनों कनिका कपूर के साथ पार्टी में थे मौजूद
दिहाड़ी मजदूरों की तारीफ
इसके अलावा, ट्विटर पर इस वक्त एक मीम वायरल है, जिसमें कनिका के साथ-साथ एक महिला सफाईकर्मी की भी तस्वीर है. इसमें लिखा हुआ है, 'दिहाड़ी मजदूर अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर हमारे आसपास की सफाई कर रहे हैं, ताकि वायरस आगे और न फैल सकें. पिछले रविवार को यूके से लौटीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने अपनी यात्रा का विवरण छिपाया और होटल में ठहरकर पार्टी भी कीं. आप अपने नायकों का चुनाव दिमाग से करें!'
यह भी पढ़ेंः Corona Virus Live Update: कोरोना वायरस का कहर जारी, मरीजों का आंकड़ा 300
बनें ढेरों मीम्स
लोकल ट्रेन के डिब्बों की सफाई कर रहे कुछ सफाई कर्मियों की तस्वीर को साझा करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, 'एक तरफ कुछ तथाकथित सेलेब्स पार्टी कर रहे हैं और दूसरी तरफ ये लोग इतनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इनके प्रति ढेर सारा सम्मान. हैशटैगकनिकाकाकोरोनाक्राइम हैशटैगकोरोनास्टॉपकरोना.'
यह भी पढ़ेंः तेज प्रताप यादव ने कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू किया अभियान, बांटे मास्क और सैनिटाइजर
ऋषि कपूर भी भड़के
अब इस मामले पर दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ने लखनऊ के ताज होटल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मान लीजिए, चलो दिल्ली एयरपोर्ट से निकल गईं. आखिर क्यों ताज होटल लखनऊ जैसी संस्था के पास अपने यहां आने वालों की स्क्रीनिंग करने की सुविधा नहीं थी? आखिरकार ताज होटल एक बड़ा नाम हैं. निश्चित तौर पर कोरोना का वहां पता चल जाना चाहिए था.'
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर कोविड-19 संक्रमित कलाकार की हो रही आलोचना.
- बने ढेरों मीम्स, जिनमें कनिका की उड़ाई जा रही जमकर खिल्ली.
- ऋषि कपूर ने कनिका की आड़ में ताज होटल पर निकाला गुस्सा.
Source : News State