Advertisment

'फिरंगी' फ्लॉप होने पर भड़के कपिल शर्मा, फिल्म समीक्षकों पर निकाला गुस्सा

कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा की हाल ही में आई फिल्म 'फिरंगी' बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में नाकामयाब रही।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'फिरंगी' फ्लॉप होने पर भड़के कपिल शर्मा, फिल्म समीक्षकों पर निकाला गुस्सा

कॉमेडियन कपिल शर्मा (फाइल फोटो)

Advertisment

कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा की हाल ही में आई फिल्म 'फिरंगी' बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में नाकामयाब रही

फिल्म की असफलता से नाराज कपिल शर्मा ने 'फिरंगी' के फ्लॉप होने का ठीकरा समीक्षकों पर फोड़ा है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान कपिल ने कहा, 'समीक्षकों की बातें सुनने लगे तो लोग अच्छी और साफ-सुथरी फिल्में देख ही नहीं पाएंगे, लेकिन उन समीक्षकों की भी यही रोजी-रोटी है, तो उनका काम चलता रहे।'

अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कपिल ने आगे कहा, 'मुझे दुख होता है जब अंग्रेजी स्कूलों में पढ़े 5 से 10 फिल्म समीक्षक अपनी राय दर्शकों पर थोपते हैं। उन्हें क्या पता हिंदी मीडियम में पढ़े छोटे शहरों के लोगों की पसंद क्या है। समीक्षकों को अपना काम करना चाहिए, उन्हें बढ़ा-चढ़ा कर फिल्मों से गलतियां नहीं निकालनी चाहिए। बिना मतलब फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं लिखना चाहिए।'

और पढ़ें: 'वीरुष्का' के बाद मिलिंद सोमन अपनी 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से रचाएंगे शादी!

बता दें कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.10 करोड़ की कमाई की है। वहीं फिल्म का बजट 25 करोड़ है। ऐसे में फिल्म का शुरुआती कारोबार अच्छा नहीं है। 'फिरंगी' में वह औपनिवेशिक शासन से जूझ रहे एक भोलेभाले ग्रामीण के किरदार में हैं।

कपिल ने 2015 में 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कपिल को प्रसिद्धि उनके कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' से मिली थी।

'फिरंगी' की असफलता के बाद कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे पर लौटने का फैसला किया है

और पढ़ें: क्या 'वीरुष्का' के बाद होने वाली है दीपिका-रणवीर की शादी, पढ़ें ये खबर

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma Firangi
Advertisment
Advertisment