Advertisment

'फिरंगी' में आवाज देने के लिए कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन का जताया आभार

1920 के दशक के पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म की कहानी एक भारतीय ग्रामीण के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ब्रिटिश शासनकाल में कई परेशानियों का सामना करता है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'फिरंगी' में आवाज देने के लिए कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन का जताया आभार

कपिल शर्मा और अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

Advertisment

अभिनेता और हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म 'फिरंगी' में दमदार आवाज देने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन का आभार जताया है।

कपिल ने कहा कि अमिताभ ने अपनी दमदार आवाज से उनकी फिल्म को बड़ा बना दिया है।

कपिल ने ट्वीट किया, 'प्रिय अमिताभ बच्चन सर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। बस अभी फिल्म देखी है और यह बयां नहीं कर सकता कि आपने अपनी दमदार और जोशीली आवाज से हमारी फिल्म को कितना बड़ा बना दिया है।'

ये भी पढ़ें: VIRAL PHOTOS: पंजाब की एसएचओ हरलीन मान की ब्यूटी के दीवाने हुए लोग

1920 के दशक के पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म की कहानी एक भारतीय ग्रामीण के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ब्रिटिश शासनकाल में कई परेशानियों का सामना करता है।

राजीव ढिंगरा निर्देशित फिल्म में इशिता दत्ता भी हैं। यह मुख्य रूप से पंजाब और राजस्थान में फिल्माया गया है।

'पद्मावती' को किया फिल्मों ने रिप्लेस

बता दें कि पहले यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी वजह है, 'पद्मावती' की रिलीज डेट का टलना। सिर्फ 'फिरंगी' ही नहीं, बल्कि कई फिल्मों की लॉटरी लग गई है।

सनी लियोनी और अरबाज खान की फिल्म 'तेरा इंतजार' भी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। वहीं 'फुकरे रिटर्न्स' पहले 15 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन अब 8 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आएगी।

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: अब 10:30 बजे नहीं आएगा शो, पुनीश-बंदगी हैं इसकी वजह?

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma Firangi
Advertisment
Advertisment