Karan Deol Reception: रिसेप्शन में क्या खूब लगी करण-द्रिशा की जोड़ी, देओल बहू पर टिकीं सबकी नजरें

करण देओल ने द्रिशा आचार्य से 18 जून को शादी रचाई है. कपल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. बीते कुछ दिनों दादा धर्मेंद्र ने पोते की शादी को लेकर खुलासा कर दिया था.

करण देओल ने द्रिशा आचार्य से 18 जून को शादी रचाई है. कपल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. बीते कुछ दिनों दादा धर्मेंद्र ने पोते की शादी को लेकर खुलासा कर दिया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
karan Deol Wedding  1

karan Deol Wedding( Photo Credit : Social Media)

Karan Deol Wedding Reception: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हो चुकी है. बॉलीवुड में बीती रात इस शादी की जबरदस्त धूम रही है. करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से शादी रचाई है. कपल ने 18 जून को शादी के तुरंत बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. रिसेप्शन में नई-नवेली द्रिशा आचार्य बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस मौके पर देओल परिवार की बहू ने काफी ग्लैमरस लुक कैरी किया था. गोल्डन (Beige) कलर के हैवी गाउन में वो काफी खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं करण देओल भी ब्लैक टक्सीडो सूट में जंच रहे थे. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर करण देओल के वेडिंग रिसेप्शन के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं. कपल के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है. अपनी दुल्हनियां के साथ करण कोजी होते नजर आए. पैपराजी के पोज देते समय करण और द्रिशा रोमांस में डूब गए. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही थी. वहीं अधिकतर लोग देओल परिवार की बहू की सादगी और खूबसूरती की चर्चा कर रहे हैं. द्रिशा ने अपने सिंपल रॉयल लुक का सबका दिल जीत लिया. 

करण देओल के रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा था. बॉलीवुड के दिग्गज सितारे जिनमें आमिर खान,शत्रुघ्न सिन्हा, प्रेम चोपड़ा, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी और सुभाष घई, सलमान खान पहुंचे थे. वहीं देओल परिवार में दूल्हे के पिता सनी देओल, करण के छोटे भाई राजवीर देओल, करण के चाचा बॉबी देओल, उनकी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन के अलावा करण चाचा अभय देओल भी पहुंचे थे.

करण देओल ने द्रिशा आचार्य से 18 जून को शादी रचाई है. कपल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. बीते कुछ दिनों दादा धर्मेंद्र ने पोते की शादी को लेकर खुलासा कर दिया था. करण देओल ने साल 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. इस तरह करण का एक्टर बनने का सपना टूट गया था. 

Source : News Nation Bureau

Sunny Deol Son Karan Deol Drisha Acharya Karan Deol karan deol drisha acharya करण देओल वेडिंग करण देओल Karan Deol Reception Karan Deol wedding बॉलीवुड खबरें सनी देओल Karan Deol and Drisha Acharya wedding
Advertisment