Karan Deol Bride Drisha Acharya : सनी देओल के बेटे करण देओल ने शादी कर ली है. बॉलीवुड में इस शादी की बहुत धूम रही है. शादी के बाद से देओल परिवार की छोटी बहू की काफी चर्चा हो रही है. करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) संग शादी रचाई है. दोनों की लव स्टोरी भी बहुत फिल्मी है. द्रिशा देओल परिवार की सबसे छोटू बहू बनी हैं. फिल्मी दुनिया से होते हुए भी द्रिशा आचार्य ने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर द्रिशा आचार्य कौन हैं और वो क्या करती हैं?
करण देओल की शादी के बाद द्रिशा लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. हर कोई देओल परिवार की इस बहू के बारे में जानने को लेकर एक्साइटेड है. वेडिंग फोटोज में द्रिशा और करण साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं. दोनों ने 18 जून को मुंबई में सिख रीति-रिवाजों से शादी रचाई है. शादी से लेकर रिसेप्शन की तस्वीरों में द्रिशा छाई हुई हैं. हम आपको बताते हैं देओल फैमिली की बहू से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स..
द्रिशा आचार्य कुछ महीनों पहले ही करण देओल की मिस्ट्री गर्ल के रूप में वायरल हुई थीं. सोशल मीडिया पर द्रिशा की तस्वीरें छा गई थीं. द्रिशा ने करण के साथ कैजुअल कूल लुक में सबका ध्यान खींचा था. वो करण देओल को काफी लंबे समय से डेट कर रही हैं. दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. ऐसे में दोनों की बॉन्डिंग भी कमाल है.
द्रिशा आचार्य की बात करें तो वो फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. देओल परिवार की बहू बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता, बिमल रॉय की परपोती हैं. द्रिशा सुमित आचार्य और चिमू बी. आचार्य की बेटी हैं. फिलहाल उनके पेरेंट दुबई में रहते हैं. द्रिशा भी काफी समय अपनी मां के साथ दुबई में रही हैं. द्रिशा की मां चिमू बी. मिडिल ईस्ट की टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक की प्रमोटर हैं. देखा जाए तो आचार्य काफी लग्जरी फैमिली से हैं.
द्रिशा आचार्य के प्रोफेशन की बात करें तो वो एक कंपनी की मैनेजर हैं. वह मिडिल-ईस्ट में एक टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं. इसके अलावा कथित तौर पर द्रिशा अपनी मां के साथ नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर भी काम करती हैं.
सोशल मीडिया पर द्रिशा आचार्य कम ही एक्टिव रहती हैं. उनके नाम बना एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है. ऐसे में मीडिया में द्रिशा की बहुत ज्यादा तस्वीरें मौजूद नहीं हैं. बाकी की तरह देओल परिवार की ये बहू भी लाइम लाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं.
Source : News Nation Bureau