करण जौहर ने करीना से किया अटपटा सवाल, पूछा बेबी करने के बाद कैसी होती है बेडरूम की लाइफ!

करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो, कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के पांचवे एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) नजर आएंगी.

करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो, कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के पांचवे एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) नजर आएंगी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Kareena Kapoor  Karan Johar

Kareena Kapoor, Karan Johar( Photo Credit : Social Media)

करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो, कॉफी विद करण (Koffee with Karan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. हर कोई शो को एंजॉय कर रहा है. शो में कई सारे बड़े स्टार्स शिरकत कर चुके हैं. वहीं शो का नया एपिसोड आने वाला है, जिसमें फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की स्टार कास्ट, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) नजर आएंगे. हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण अपनी खास दोस्त बेबो की खूब टांग खिचाई करते हुए नजर आते हैं. लेकिन बेबो भी कहां चुप रहने वाली थी. उन्होंने भी अपनी हाजिर जवाबी से करण का मुंह एकदम बंद कर दिया था. 

Advertisment

यह भी जानिए -  मल्लिका शेरावत ने कहा- सभी 'A' लिस्ट एक्टर्स ने मेरे साथ काम करने से इंकार कर दिया था

आपको बता दें कि कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के पांचवे एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आ रहे हैं. इस एपिसोड के प्रोमो की शुरुआत में ही करण किसी सेगमेंट के तहत करीना से पूछते हैं कि बच्चे पैदा करने के बाद बेडरूम लाइफ यानि सेक्स लाइफ अच्छी होती है या नहीं. इसपर करीना ने कहा कि तुम्हें नहीं पता होगा जिसपर करण दंग रह गए.

उन्होंने करीना से ये भी कहा कि उनकी मां भी ये शो देखती हैं और इस तरह की बातें वो भी सुनेंगीं. करीना हमेशा से ही अपनी हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती हैं  और यहां भी उन्होंने ऐसा ही किया है. शो का यह एपिसोड आने से पहले ही खूब चर्चा बटोर रहा है. हर कोई इसपर अपनी राय व्यक्त करते हुए नजर आ रहा है. 

Kareena Kapoor Koffee With Karan Kareena Kapoor lifestyle Aamir Khan Kareena Kapoor children kareena kapoor khan karan-johar Koffee with Karan Latest Episode Kareena Kapoor Age
Advertisment