Karan Johar : करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और सफल निर्देशकों और निर्माताओं में से एक हैं. उनकी आखिरी रिलीज, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Or Rani Ki Prem Kahani) एक बड़ी सफलता साबित हुई. अब, केजो अपने हालिया प्रोडक्शन वेंचर जिसका नाम किल है, में बिजी है. इस एक्शन थ्रिलर का वर्ल्ड प्रीमियर 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (Toronto International Film Festival) में हुआ था. साथ ही अब फिल्म मेकर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि, टीआईएफएफ में, करण और गुनीत मोंगा (किल के सह-निर्माता) ने स्क्रीनिंग के बाद प्रश्नोत्तरी में भाग लिया. उनसे पूछा गया कि उन्होंने कैसे तय किया कि किल धर्मा प्रोडक्शंस के लिए सही है. करण ने कहा, "मैं इस धारणा को तोड़ने की कोशिश कर रहा हूं कि धर्मा प्रोडक्शंस पर बोझ है क्योंकि मुझसे अब भी पूछा जाता है कि 'ओह, आप केवल पारिवारिक फिल्में बनाते हैं' या 'आप केवल एनआरआई-अनुकूल फिल्में बनाते हैं... या 'आप अमीरों के बारे में फिल्में बनाते हैं." लोग'. यह सचमुच फनी है कि आपको हटा दिया जाता है." उन्होंने आगे कहा, "आप धारणा से बर्बाद हो गए हैं. अगर मेरा नाम करण कश्यप होता, तो मैं एक निश्चित वर्ग के लोगों के साथ बहुत बेहतर काम करता. यह ऐसा है जैसे मैं अपने ही नाम से बर्बाद हो गया हूं." निर्देशक ने कहा कि लोग उनकी सभी फिल्में जैसे 'लस्ट स्टोरीज़', 'बॉम्बे टॉकीज़', 'राज़ी', 'कपूर एंड संस' और अग्निपथ भूल जाते हैं. इसके बजाय, वे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी फिल्मों पर ध्यान देते हैं.
यह भी पढ़ें - Thank You For Coming: TIFF 2023 के लिए टोरंटो पहुंची टीम, एक्साइटेड दिखे सितारे
फिल्म 'किल' के बारे में
किल निखिल नागेश भट द्वारा लिखित और निर्देशित है और धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म का प्रीमियर 2023 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट मास सेक्शन में हुआ था.