'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी: करण जौहर

फिल्म के लिए मचे बवाल के बाद करण ने एक वीडियो जारी की, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में जब फिल्म की शूटिंग हुई तो परिस्थितियां बिल्कुल अलग थीं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी: करण जौहर

करण जौहर

Advertisment

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की मौजूदगी के कारण अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज को लेकर मुश्किलों का सामना कर चुके फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि यह फिल्म हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी।

फिल्म की रिलीज को एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को निर्देशक ने ट्वीट किया, 'एडीएचएम' को एक वर्ष पूरा हुआ। यह फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। अनुष्का शर्मा, रणबीर, ऐश्वर्या राय बच्चन।'

उन्होंने कहा, 'धर्मा मूवीज के तहत फिल्म के लिए ऐसा यादगार संगीत बनाने के लिए प्रीतम, अमिताभ (भट्टाचार्य) को विशेष धन्यवाद।'

जम्मू एवं कश्मीर में 18 सितंबर 2016 को हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर हुए राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद भारतीय राजनीतिक दल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने घोषणा की थी कि वह फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।

फिल्म के लिए मचे बवाल के बाद करण ने एक वीडियो जारी की, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में जब फिल्म की शूटिंग हुई तो परिस्थितियां बिल्कुल अलग थीं।

और पढ़ेंः नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भड़की पहली गर्लफ्रेंड, कहा-'तुमसे घिन आती है, तू मेरी शिकायत के भी काबिल नहीं'

Source : IANS

Ranbir Kapoor karan-johar pakistani actor Ae Dil Hai Mushkil Karan Johar Movie
Advertisment
Advertisment
Advertisment