सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि वह अपने बच्चों को फिल्मी सेट पर बड़ा होते नहीं देखना चाहते हैं।
करण ने बताया, 'मैं अपने बच्चों को काम की जगह पर ले जाने का शौकीन नहीं हूं..उन्हें जीवन का लुत्फ उठाना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वे इस सोच के साथ बड़े हों कि उन्हें सिर्फ फिल्म उद्योग का हिस्सा बनना है।'
करण (45) ने कहा कि वह चाहते हैं कि बड़े होकर उनके बच्चे अपना फैसला खुद लें।
करण जल्द ही स्टार प्लस के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ जज के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि पिता बनने के बाद से उनके जीवन में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।
और पढ़ें: 'पद्मावत' फिल्म पर पूरी तरह से बैन चाहती है करणी सेना, 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में जुटेंगे राजपूत
करण ने कहा कि सुबह की शुरुआत दो प्यारे चेहरों को देखकर होती है और दो चेहरों के साथ दिन खत्म होता है। उन्होंने कहा कि मैंने एक समय में हमेशा छह चीजें की हैं, तो मेरे लिए फिलहाल यह सात चीजें करने जैसा है। यह अलग नहीं है।
और पढ़ें: B'day: एआर रहमान के 'दिल से' निकले गानों को आप जरूर करेंगे 'सलाम'
Source : IANS