Advertisment

आखिर किसके लिए फिर से दुल्हन बनीं करीना कपूर? यहां पढ़ें पूरा माजरा

करीना कपूर ने बीते रविवार को लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड 2018 के रेड कार्पेट पर जब एंट्री की तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं। पिंक कलर के गाउन में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर आज अचानक से उनकी दुल्हन वाली फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आखिर किसके लिए फिर से दुल्हन बनीं करीना कपूर? यहां पढ़ें पूरा माजरा

दुल्हन के रूप में करीना कपूर (इंस्टाग्राम)

Advertisment

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बीते रविवार को लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड 2018 (Lux Golden Rose Awards 2018) के रेड कार्पेट पर जब एंट्री की तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं। पिंक कलर के गाउन में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर आज अचानक से उनकी दुल्हन वाली फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।

पिंक कलर के लहंगे में करीना गजब ढा रही हैं, लेकिन फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह किसके लिए दुल्हन बनी हैं!

ये भी पढ़ें: सौतेली बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' पर पहली बार बोलीं करीना कपूर, कहा...

अगर आप भी कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम बताते हैं कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है। दरअसल, करीना कपूर एक एड (विज्ञापन) की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वह दूल्हे बनी गुरमीत चौधरी की दुल्हन बनी हैं।

गुरमीत ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना के साथ फोटो भी शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'करीना कपूर के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग ❤️❤️❤️❤️... उनके साथ शूटिंग करना एक शानदार अनुभव रहा!!'

View this post on Instagram

Shot an Adv. with #kareenakapoor ❤️❤️❤️❤️,was a pleasure shooting with her!!

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor gurmeet choudhary lux golden rose awards 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment