करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif ali Khan) ने 2016 में अपने पहले बच्चे, तैमूर (Taimur) का स्वागत किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने दुनिया के सामने उसके नाम का ऐलान किया, फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. तैमूर अली खान, जिनकी उम्र अब छह साल से ज्यादा हो गई है को नवजात शिशु के रूप में उनके नाम के लिए ट्रोल किया गया था और उनके माता-पिता, करीना (Kareena Kapoor) और सैफ, उन शुरुआती दिनों के दौरान काफी कठिन समय से गुजरे थे. आज एक इंटरव्यू के दौरान, करीना से अस्पताल के कमरे में कथित तौर पर "चीखने" के बारे में पूछा गया था क्योंकि उनके बेटे पर ऑनलाइन हमला किया जा रहा था.
उस वक्त को याद करते हुए करीना (Kareena Kapoor) ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि किसी मां या किसी बच्चे को इससे गुजरना पड़ा होगा.' करीना ने कहा कि उन्हें अभी भी यह बात हैरान करती है कि उन्हें ट्रोलिंग का शिकार क्यों होना पड़ा, क्योंकि वे किसी को नाराज नहीं करना चाहते थे. “कारण क्या था… मैं अभी भी सच में इसे समझ नहीं पाई हूं, क्योंकि किसी का इरादा किसी को ठेस पहुंचाने या कुछ भी करने का नहीं है. मुझे लगता है कि हमें बोलने की आजादी है, हम जो करना चाहते हैं उसकी आजादी है, कम से कम सैफ और मैं दोनों इस पर दृढ़ता से विश्वास करते हैं,''.
क्या है तैमूर का मतलब?
करीना ने कहा कि तैमूर का मतलब ' आइरन मैन' होता है और उन्हें इसकी ध्वनि पसंद है. इसके बाद उन्होंने बताया कि तैमूर असल में सैफ के पहले बचपन के दोस्त का नाम था और उन्होंने सोचा था कि अगर उन्हें कभी बेटा होगा तो वह उसका नाम तैमूर रखना चाहेंगे. "जब हम नाम के साथ आए... सैफ ने वास्तव में कहा... वह एक पड़ोसी मित्र के साथ बड़ा हुआ, और उसे हमेशा अपने दोस्त का ये नाम पसंद आया और उसका नाम तैमूर था, इसलिए उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, अगर मेरा कोई बेटा है, तो वह था मेरा पहला दोस्त. मैं उसका नाम 'तैमूर' रखना चाहूंगा, और ठीक इसी तरह से 'तैमूर' नाम रखा गया, क्योंकि वह सैफ का पहला दोस्त था जब वो यहां शहर में रह रहा था.''
Source : News Nation Bureau