Kartik Aryan: फिल्म 'Freddy' के लिए कार्तिक आर्यन ने गेन किए 15 किलो, ट्रेनर ने किया खुलासा

एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
ruighifcvg

Kartik Aryan: फिल्म 'Freddy'के लिए कार्तिक आर्यन ने गेन किए 15 किलो( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक्टर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलईया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड दिए थे. अब इसके बाद सबके चहेते एक्टर कार्तिक आर्यन की एक ओर फिल्म 'फ्रेडी' आने वाली है. अपनी आने वाली फिल्म 'फ्रेडी' के लिए एक्टर ने अपनी फिटनेस को लेकर काफी त्याग किए हैं. कार्तिक के फिटनेस ट्रेनर ने खुलासा किया है कि स्टार ने फिल्म में अपने किरदार के लिए 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया है और उनका 'डेडिकेशन अगले लेवेल पर था'.

आपको बता दें कि, कार्तिक के ट्रेनर समीर जौरा ने मीडिया को बताया कि , “कार्तिक जेनेटिकली दुबले शरीर वाले व्यक्ति हैं. इसलिए, जब उन्हें फ्रेडी के लिए लगभग 14 किलो वजन बढ़ाने की जरूरत थी, तो हमें पता था कि यह काम आसान नहीं होने वाला है. लेकिन उनका डेडिकेशन अगले लेवेल का था!". समीर ने आगे कहा कि कार्तिक समय पर लुक हासिल करने में सक्षम रहे थे क्योंकि उन्होंने वर्कआउट और सही डाइट प्लान का अच्छे से पालन किया था. “किलो वजन बढ़ाने के लिए अच्छी तरह से सुपरवाइसड प्रोसेस की जरूरत होती है, क्योंकि यह केवल मांसपेशियों का टूटना या फटना नहीं है. उन्होंने शानदार काम किया है और यह लुक फिल्म के लिए एकदम सही है."

यह भी पढ़ें - Priyanka Chopra: भारत से अमेरिका लौटी प्रियंका चोपड़ा,शेयर की तस्वीर

अब बात करें एक्टर के वर्क फ्रंट की तो, कार्तिक ने ज्यादातर कॉमेडी रोमांस वाली फिल्में की हैं. लेकिन, इस बार फिल्म 'फ्रेडी' में एक्टर एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा, कार्तिक की जेब में 'शेह्जादा' भी है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृती सेनन भी नजर आएंगी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

Source : News Nation Bureau

Kartik Aaryan Kartik Aaryan films freddy Kartik Aaryan Freddy freddy kartik aaryan news Kartik Aaryan updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment