यश स्टारर कन्नड फिल्म केजीएफ( KGF)का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख की फिल्म जीरो के साथ रिलीज हुई KGF बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. अगर KGF की कमाई के बारे में बात करें तो KGF(हिंदी) ने पहले दिन 2.10 करोड़, दूसरे दिन 3 करोड़, तीसरे दिन रविवार को अपनी कमाई में शानदार इजाफा करते हुए 4.10 करोड़ की कमाई की. KGF(हिंदी) ने अब तक कुल 9.20 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
'केजीएफ' प्रशांत द्वारा निर्देशित है. तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई KGF क्रिटिक्स के अलावा लोगों को भी काफी पसंद आई है. खासकर मुंबई में फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म क्रिसमस के दिन शानदार कमाई करेगी.
#KGF goes from strength to strength... Picks up momentum over the weekend... Fri 2.10 cr, Sat 3 cr, Sun 4.10 cr. Total: ₹ 9.20 cr. India biz. Note: HINDI version.
बता दें कि केजीएफ के पहले पार्ट में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने पुराने गाने 'जोके नानू बलिया मिंचू' के रिक्रिएटेड वर्जन पर थिरकी, जो निर्देशक राजकुमार की कन्नड़ फिल्म 'परोपकारी' में दिवंगत विजयललिता पर फिल्माया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की है. कर्नाटक में फिल्म ने करीब पांच करोड़ से ज्यादा कमाए हैं.
बता दें कि केजीएफ के पहले पार्ट में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने पुराने गाने 'जोके नानू बलिया मिंचू' के रिक्रिएटेड वर्जन पर थिरकी, जो निर्देशक राजकुमार की कन्नड़ फिल्म 'परोपकारी' में दिवंगत विजयललिता पर फिल्माया गया था.