Raghav Juyal on Nepotism: बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म को लेकर चर्चा और विवाद होता रहता है. इस मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, कृति सेनन, राजकुमार राव जैसे कई बड़े स्टार्स ने अपनी राय रखी है. वहीं अब डांसर और एक्टर राघव जुयाल ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी. दरअसल, राघव इन दिनों अपनी फिल्म किल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में उन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. इस दौरान नेपोटिज्म को लेकर उन्होंने बात की है. चलिए जानते हैं...
मैं नेपोटिज्म में विश्वास नहीं करता- राघव
हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान राघव (Raghav Juyal) ने फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी होने और अपने अब तक के सफर को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'मैं नेपोटिज्म में विश्वास नहीं करता. मेरे लिए, ऐसी कोई चीज मौजूद नहीं है. मैं आउटसाइडर का सबसे बड़ा उदाहरण हूं. जिसे धर्मा प्रोडक्शंस में काम करने का मौका मिला. यह सब कड़ी मेहनत से हुआ है. लोगों को अपने काम पर फोकस करना चाहिए. देर-सबेर ही सही, वे अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे. इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है.'
कैसे जिंदगी जीना चाहते हैं राघव?
राघव ने आगे कहा, 'मैं देहरादून से हूं, इंडस्ट्री से मेरा कोई संबंध नहीं है. इसके अलावा ना मुझे किसी एजेंसी ने साइन किया है. मैं पूरी तरह से अकेले काम करता हूं. मैं किसी भी चीज को लेकर बस शिकायत करते रहने में समय बर्बाद नहीं कर सकता. ऐसे करने से मैं वहीं फंस जाता.' इसमें काम जारी रखने का उदाहरण देते हुए राघव ने कहा कि खिलाड़ी भी लगातार अपने काम को करने पर ध्यान देते हैं, चाहे वह सफल हों या असफल. वे असफल होने के बाद भी जवाबी हमला करते हैं. राघव ने कहा कि वह भी अपनी जिंदगी ऐसे ही जीना चाहते हैं. बता दें, राघव जुयाल डांसिंग शो 'डांस इंडिया डांस' से चर्चा में आए थे. टीवी पर वह कई शोज मे डांसिंग और मेजबानी करते नजर आ चुके हैं. टीवी के अलावा वह कई फिल्मों भी कर चुके हैं. सलमान खान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' में भी राघव को देखा गया था.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau