मेहंदी हसन के जन्मदिन पर देखें न्यूज नेशन के पास मौजूद एक्सक्लूसिव ऑटोग्राफ, सुनें फेमस गजलें
दुनियाभर में अपनी गायिकी से एक अलग पहचान बनाने वाले मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) का जन्म 18, जुलाई 1927 को राजस्थान में झुंझुनू जिले के लूणा गांव में हुआ था
पाकिस्तानी गजल गायक मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) का नाम सुनते ही जहन में उनकी गाईं गजलें गूंजने लगती हैं. दुनियाभर में अपनी गायिकी से एक अलग पहचान बनाने वाले मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) का जन्म 18, जुलाई 1927 को राजस्थान में झुंझुनू जिले के लूणा गांव में हुआ था. राजस्थान के छोटे से गांव में जन्में मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) भारत -पाकिस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए थे. मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) ने संगीत की आरंभिक शिक्षा अपने पिता उस्ताद अजीम खान और चाचा उस्ताद ईस्माइल खान से ली थी दोनों ही ध्रुपद के अच्छे जानकार थे.
गजल गायक मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) को गायिकी विरासत में मिली थी. हम आज मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे.
1- पाकिस्तान की मशहूर गायिका आबिदा परवीन (Abida Parveen) उन्हें संगीत के क्षेत्र का ‘टाइटैनिक फिगर’ बताती हैं. 2- स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने कहा था कि आप मेहदी हसन को सुनें तो लगता है उनके गले में ईश्वर रहते है. 3- मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) का सम्मान इतना था कि एक कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम पूरे समय उनके पैर के पास बैठे रहे थे.
मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) का भारत से बहुत गहरा लगाव था. उन्हें जब मौका मिलता वो भारत दौड़े चले आते थे. न्यूज नेशन के पास गजल के बादशाह मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) के ऑटोग्राफ की एक्सक्लूसिव तस्वीर है.
यहां सुनिए मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) की कुछ मशहूर गजलें.
1- मैं खयाल हूं किसी और का
2- अबकी हम बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिलें
3- रंजिश ही सही
राजस्थान में पैदा हुए मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) को यहां की मिट्टी से खासा लगाव रहा है. इसी कारण पाकिस्तान में आज भी मेहंदी हसन के परिवार में सब लोग मारवाड़ी भाषा में बातचीत करते हैं.
मेहंदी हसन ने हमेशा ही भारत-पाकिस्तान के मध्य एक सांस्कृतिक दूत की भूमिका निभायी और जब-जब उन्होंने भारत की यात्रा की, तब-तब भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव कम हुआ और सौहार्द कायम हुआ था. 13 जून 2012 को पाकिस्तान के कराची शहर में पूरी दुनिया में अपने चाहने वालों को बिलखता छोड़ मेहंदी हसन (Mehdi Hassan) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.