महान गायक किशोर कुमार को 88वीं जयंती पर शुक्रवार को डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी ने याद करते हुए कहा कि उनके साथ बनाए गए युगल गीत हमेशा उन्हें याद आते हैं।
कोलकाता में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे लाहिड़ी ने पत्रकारों से कहा, एक साथ हम दोनों ने कई गानों पर काम किया है। खासतौर उनका आखिरी बंगाली गाना मेरे ही साथ था। मुझे तब बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ये उनकी आखिरी रिकॉर्डिंग होगी।'
लाहिड़ी के मुताबिक उस दिन भी किशोर दा रिकॉर्डिंग के दौरान अपने शरारती और मजेदार अंदाज में मौजूद थे।
किशोर कुमार को अच्छे दिल वाला इंसान बताते हुए लाहिड़ी ने कहा, 'किशोर कुमार एक बंगाली गायक और एक्टर के तौर पर बेहतरीन उदाहरण थे। अगर सबसे ज्यादा फैंस के तौर पर 'सेरा बंगाली' का अवॉर्ड किसी को दिया जाए तो वह किशोर कुमार ही होंगे।'
इसे भी पढ़े: यूपी में टैक्स फ्री हुई 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', सीएम योगी के साथ अक्षय कुमार ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा
वहीं गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, 'हम सभी किशोर दा से हमेशा प्रभावित हुए हैं और उनकी गायकी को किसी एक समय या काल में नहीं बांधा जा सकता।'
बकौल अभिजीत, 'किशोर लाजवाब हैं और वह समय की परीक्षा में हमेशा अव्वल साबित होंगे।'
कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए कुमार सानु ने भी किशोर कुमार की गायकी को याद किया और कहा कि किशोर कुमार की गायकी ने सभी को प्रभावित किया और वह खुद उनसे प्रेरणा लेते रहे। यह भी स्टार गायक कोलकाता में किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम 'तोमाय पोरेछे मोने' में हिस्सा लेने आए थे। कार्यक्रम का नाम किशोर कुमार के गाए एक बंगाली गाने के नाम पर रखा गया था जिसका आयोजन शहर के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में किया गया था।
इसे भी पढ़े: दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार नहीं, ICU में भर्ती
Source : News Nation Bureau