बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) को कोलकाता के रवींद्र सदन में गन सैल्यूट दी गई. इस दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केके के परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे. केके का कल रात कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज के नजरुल मंच पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. केके (KK) का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा. आज देर शाम केके का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचेगा. जहां घर में अंतिम दर्शन की तैयारी चल रही है. केके की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: KK Songs: 'जिंदगी दो पल की' समझा कर चल दिए केके, इन गानों से रहेंगे अमर
केके के पार्थिव शरीर को आखरी दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्थित काम्प्लेक्स के हॉल में ही रखा जाएगा. कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) का कल वर्सोवा शमशान में अंतिम संस्कार होगा. केके को सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं. संगीतकार इस्माइल दरबार ने कहा, 'आज मेरा जन्मदिन है और इस दिन एक अच्छे दोस्त और एक प्रतिभाशाली गायक को खोना और भी निराशाजनक है. वह बहुत अच्छे और ईमानदार इंसान थे. उनके साथ बहुत सारी यादें हैं.'
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने केके को याद करते हुए कहा कि केके एकमात्र ऐसे गायक थे जो मेरे साथ आए और आज के गायकों के साथ बने रहे. वे बहुत सुसंस्कृत थे, अपने वरिष्ठों का सम्मान करते थे; सभी को उनसे यह सीखना चाहिए... प्रीतम के संगीत को केके की आवाज से पहचाना जाता था, यह गीतों का आधार था. संगीत के लिए एक बड़ी क्षति है... मैं केके का सम्मान करता हूं, याद करता हूं और प्यार करता हूं. मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं.