Birthday Special : Rajnikanth कैसे कूली-बस कंडक्टर के बाद बन गए लोगों के 'भगवान'?

रजनीकांत न केवल साउथ इंडस्ट्री के, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए लोग पागल रहते हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Rajnikanth

Rajnikanth birthday( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रजनीकांत न केवल साउथ इंडस्ट्री के, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए लोग पागल रहते हैं. लेकिन क्या आप उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं कि कैसे उन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर और कूली-बस कंडक्टर का काम कर ये मुकाम हासिल किया. अगर नहीं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. जिसमें आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें- अब Aishwarya बचाएंगी बॉलीवुड की कटती नाक, Rajnikanth भी दे रहे साथ!

रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर, 1950 को एक गरीब परिवार में हुआ था. माता-पिता ने मराठा साम्राज्य के महामहीम क्षत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रजनीकांत का नाम शिवाजी राव गायकवाड़ रखा. मराठी और कन्नड़ उनकी बोलचाल की भाषा रही. परिवार का पेट पालने के लिए रजनीकांत ने कूली, कारपेंटर और बस कंडक्टर का भी काम किया. लेकिन ये तब तक रहा, जब तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था. 

सन् 1975 में आयी के बालाचंदर की फिल्म 'अपूर्वा रागांगल' से उन्होंने डेब्यू किया. लेकिन इसके बाद भी उनकी राह आसान नहीं रही. डेब्यू के करीब 2 सालों तक उन्होंने केवल नेगेटिव रोल अदा किए. फिर सन् 1977 में पहली बार 'भूवना ओरु केलवीकुरु' फिल्म में उन्होंने पॉजीटिव रोल निभाया, जिसका नाम आज भी क्लासिक फिल्मों में शामिल है. 

यह भी पढ़ें- Video : Satish Kaushik ने पकड़ा Vidya Balan का पल्लू! तो लोगों ने सिखाई तहजीब

एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते चले गए. आपको बता दें कि उनकी शोहरत की ऊंचाई केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे एशिया में फैली हुई है. जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैकी चेन के बाद रजनीकांत दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार हैं. रजनीकांत न केवल उनके चाहनेवालों के लिए भगवान हैं, बल्कि इंडस्ट्री में कदम रखने वाले कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. 

खैर, अब बात करते चलें रजनीकांत के वर्कफ्रंट की तो आने वाले दिनों में वो दो बड़ी फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिसमें 'जेलर' और 'लाल सलाम' का नाम शामिल है. जहां एक तरफ 'जेलर' में वो लीड रोल में दिखाई देंगे. वहीं, 'लाल सलाम' में उनका कैमियो अपीयरेंस होने वाला है. फैंस को हमेशा की तरह उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

HIGHLIGHTS

  • रजनीकांत आज मना रहे हैं जन्मदिन
  • फैंस दे रहे ढेर सारी बधाइयां
  • जानें कुली- बस कंडक्टर से सुपरस्टार कैसे बने एक्टर
Rajinikanth Rajnikanth Rajinikanth birthday south indian Tamil Movies News
Advertisment
Advertisment
Advertisment