आपको बीआर चोपड़ा के मशहूर सीरियल 'महाभारत' में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर तो याद ही होंगे. जिनकी पहचान इंडस्ट्री में उनकी एक्टिंग के साथ-साथ कद-काठी और भारी-भरकम आवाज से होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने फेमस एक्टर एक समय पर घर बैठने को मजबूर हो गए थे. उनके पास कोई काम नहीं था और इसकी वजह थे अमिताभ बच्चन. ऐसा उनके फैंस का मानना है. आज एक्टर अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े उस हादसे के बारे में बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Pregnancy : एक्ट्रेस देने वाली हैं बच्चे को जन्म, लेकिन लग रहा 'कलंक'!
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान मुक्का लगने की वजह से उनकी पसली में भयंकर चोट आयी थी. ये मुक्का किसी और ने नहीं, बल्कि पुनित इस्सर ने मारा था. हालांकि, ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं किया था. लेकिन इस वजह से अमिताभ बच्चन के जान पर बन आयी थी. ऐसे में तमाम लोग खासतौर से बिग बी के फैंस पुनीत से नफरत करने लगे थे. इसी घटना के बाद करीब चार सालों तक उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया था.
जिसके बाद सन् 1987 में जाकर उन्हें 'महाभारत' का ऑफर आया. लेकिन यहां भी स्थिति उनके लिए सामान्य नहीं थी. ऐसा इसलिए क्योंकि पुनिस 'दुर्योधन' का किरदार निभाना चाहते थे. जबकि बीआर चोपड़ा की शर्त थी कि अगर वो भीम के किरदार के लिए खुद से लंबा आदमी लेकर आते हैं, तो वो उन्हें दुर्योधन के लिए कास्ट करेंगे. वहीं, पुनीत भी इस किरदार को गंवाना नहीं चाहते थे. ऐसे में उन्होंने मशक्कत कर एथलीट और एशियन गेम्स में दो बार गोल्ड जीतने वाले प्रवीण कुमार को इस किरदार के लिए राजी किया. जो एक्टर से 5 इंच लंबे थे. लेकिन ऐसा करके भी वो खुद के पैर पर ही कुल्हाड़ी मार बैठे. क्योंकि सीरियल के क्लाइमैक्स में प्रवीण ने पुनीत को बुरी तरह पीटा था. जिसके चलते उनके शरीर पर निशान आ गए थे.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant VS Sherlyn Chopra : Rakhi ने Sherlyn के खिलाफ शिकायत कराई दर्ज, लोगों के सामने खोले राज
ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पुनीत ने अपना करियर बचाने के लिए और 'दुर्योधन' का किरदार निभाने के लिए काफी पापड़ बेले थे. उन्होंने स्टंटमेन की गैरमौजूदगी में खुद स्टंट किए, 'भीम' के किरदार में पुनीत से काफी मार भी खाई, 'कुली' घटना के बाद लोगों की नफरत सही. यहां तक कि उन्होंने अपना वजन भी 86 से बढ़ाकर 108 कर लिया. खैर, 'अंत भला तो सब भला'. पुनीत को लोगों ने काफी प्यार दिया.
HIGHLIGHTS
- 'महाभारत' के दुर्योधन का है आज जन्मदिन
- जानें उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा
- जब एक्टर को इस वजह से नहीं मिल रहा था काम
Source : News Nation Bureau