सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनीं फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' देखकर लोग क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर के अनछुए पहलुओं को जान पाएंगे। सचिन फिलहाल अपने जीवन पर आधारित फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताएगी। उन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर 24 साल तक पिच पर लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को लेकर मैदान पर अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं।
बता दें कि 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए पूरी क्रिकेट टीम मौजूद होगी।
सचिन काफी अंतर्मुखी व्यक्ति रहे हैं, इसलिए खेल प्रेमी दर्शकों ने अभी तक इस क्रिकेट खिलाड़ी की निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जान पाए हैं। यह फिल्म उनकी निजी जिंदगी से रूबरू करवाएगी, जिसमें सचिन बेटे, पति, पिता, भाई और दोस्त के रूप में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स': देखिये, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अनदेखी तस्वीरें
सचिन से 5 साल बड़ी हैं अंजलि
सचिन ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाकर क्रिकेट में अपने कई रिकॉर्ड अमर कर दिए हैं। लेकिन उनकी निजी लाइफ भी काफी मायनों में बेहद ही सुलझी रही। अपने से 5 साल बड़ी को अपना हमसफर चुनने वाले सचिन और अंजलि के लव को भी फिल्म में बेहद ही शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा गया है।
साल 2013 में रिटायर हुए थे सचिन
मास्टर ब्लास्टर साल 2013 में भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजे गए। क्रिकेट के भगवान सचिन ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां अंतिम टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट का अलविदा कह दिया था।
ये भी पढ़ें: 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही हैं तालियां... इरफान खान ने यूं जाहिर की खुशी
26 मई को रिलीज हो रही है फिल्म
रवि भगचंदका और कार्निवल मोशन पिक्च र्स के श्रीकांत भासी द्वारा निर्मित यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: खूबसूरती में चार-चांद लगाने लिए चेहरे के अनुसार चुने ज्वैलरी
Source : IANS