इंडस्ट्री में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी फिल्म 'बागी' से काफी पहचान बनाई है. लेकिन असल जिंदगी में साउथ सुपरस्टार यश (Yash) बागी हैं. क्योंकि उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए चंद रुपये के साथ घर छोड़ने का बड़ा कदम उठा लिया था. उस दौरान उनकी उम्र काफी कम थी, लेकिन आंखों में सपने उतने ही बड़े. हालांकि, एक्टर को अपने इस कदम के बाद मंजिल तो मिल गई थी, लेकिन उस तक पहुंचने के रास्ते में उतनी ही रुकावटें थी. इसके बावजूद यश ने उन सभी अड़चनों को पार करते हुए आखिरकार इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली. आज लोग उनके इस कदर दीवाने हैं कि उनकी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. आज हम उनकी फिल्म की बात नहीं करेंगे, बल्कि इस मुकाम तक पहुंचने के सफर के बारे में बताने वाले हैं.
बता दें कि यश (Yash Struggle Story) ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुद ही बताया. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता बीएमटीसी बस चालक थे. ऐसे में वे चाहते थे कि उनका बेटा सरकारी अधिकारी बने. लेकिन यश की आंखों में तो बचपन से ही एक्टर बनने का सपना पल रहा था. उन्होंने अपने सपने की सीढ़ियां चढ़ना बचपन से ही शुरू कर दिया था. वो अक्सर अपने स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में भाग लेते और एक्ट किया करते थे. जिसके बाद एक्टर अपने सपनों को पूरा करने के लिए महज 300 रुपये लेकर घर से भाग गए थे. वहां से भागकर यश बैंग्लोर पहुंचे थे. लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें काफी घबराहट होने लगी. जिसके बाद उनके मन में एक बार को घर लौटने का ख्याल आया. लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि अगर एक बार वो लौट गए, तो घरवाले उन्हें दूसरा मौका नहीं देंगे.
जिसके बाद यश ने खुद को संभाला और थिएटर करने के साथ-साथ बैकस्टेज भी काम करना शुरू कर दिया. फिर आखिरकार साल 2008 में आई कन्नड़ फिल्म 'मोगिना मनासु' से उन्हें अपना पहला ब्रेक (Yash Debut Film) मिला. जिसमें उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की. इस फिल्म के बाद उनकी गाड़ी पटरी पर आ गई. जिसके बाद वो कहां रुकने वाले थे. उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में की. जिनमें 'राजाधानी', 'मास्टरपीस', 'गजकेसरी' का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी ये फिल्में काफी पसंद आई. हालांकि, फिल्म 'केजीएफ' (KGF) से उन्हें पहचान मिली. फिल्म में रॉकी भाई का उनका किरदार फेमस हो गया. जिसके बाद अब उनकी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' रिलीज होने वाली है. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.