Subhash Ghai Birthday Special : सुभाष घई (Subhash Ghai) को डायरेक्टर कहें, प्रोड्युसर कहें या स्क्रीनराइटर...पेशे अलग-अलग हैं, लेकिन नाम एक. 'सुभाष घई' फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. आज सुभाष अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने उनके घर पहुंचे तमाम सेलेब्स की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे. लेकिन फिलहाल हम इस पर बात नहीं करने वाले हैं. बल्कि उस वजह के बारे में बात करेंगे, जिस वजह से सुभाष घई को इतनी पहचान मिली. जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा, हम बात करने वाले हैं उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों की. जिनमें वो कुछ ऐसे कलाकारों के साथ अपनी फिल्म स्क्रीन पर लेकर आए कि उनकी फिल्म सुपरहिट साबित हो गई.
यह भी पढ़ें- Anil Kapoor- Jackie Shroff स्क्रीन पर एक बार फिर दिखने वाले हैं साथ, बनेंगे- 'चोर-पुलिस'
सौदागर
सन् 1991 में आयी फिल्म 'सौदागर' में दिलीप कुमार और राजकुमार जैसे बड़े कलाकारों ने लीड रोल प्ले किया था. जिनमें पहले दोस्ती और फिर दुश्मनी हो जाती है. इस फिल्म के लिए घई को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से नवाजा भी गया था.
परदेस
शाहरुख खान, महिमा चौधरी और अपूर्वा अग्निहोत्री स्टारर फिल्म 'परदेस' सन् 1997 में रिलीज हुई थी. सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वहीं, आज भी दर्शक इस फिल्म को देखना कापी पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- फैंस को छोड़कर जाने वाले हैं Jackie Shroff! वीडियो में कह दी चौंकाने वाली बात
कर्मा
'मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू'...ये धुन तो आप सबने सुना ही होगा. जो कि एक मल्टी स्टारर फिल्म थी. फिल्म में दिलीप कुमार, नसीरुद्दीन शाह, नूतन जैसे बड़े कलाकारों के साथ-साथ अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर जैसे एक्टर्स ने स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में बिल्कुल अलग कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है कि कैसे एक पुलिसवाला कैदियों को निकालकर उन्हें एक बेहतर इंसान बनाता है और फिर वे कैदी ही दुश्मनों के खिलाफ लड़ते हैं.
राम लखन
1989 में आयी इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने स्क्रीन शेयर किया था. इसे सुभाष ने डायरेक्ट करने के साथ-साथ प्रोड्यूस भी किया था. जिसे बेस्ट फिल्म के नॉमिनेशन के साथ-साथ घई को बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था.
ताल
अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'ताल' का नाम भी सुभाष की बेहतरीन फिल्मों में लिया जाता है. इस फिल्म को शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, रोजर एबर्ट फिल्म फेस्टिवल (2005) में भारत के 45वे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में खास तौर पर दिखाया गया था.
HIGHLIGHTS
- सुभाष घई आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन
- इन फिल्मों से बन गए बॉलीवुड के नए 'शो मैन'
- फिल्म इंडस्ट्री के इन कलाकारों का मिला साथ