बॉलीवुड में मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) का सिक्का लंबे समय तक चला. हर किसी की चाहत थी इनके फिल्म में काम करने की. मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) का आज जन्मदिन है. देसाई का जन्म 26 फरवरी 1937 को मुंबई में हुआ था. साल 1960 में मनमोहन को सुभाष देसाई द्वारा बनाई जा रही फिल्म छलिया को डायरेक्ट करने का मौका मिला था. उन्होंने (Manmohan Desai)अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की, जिसमें रोटी, चाचा भतीजा, परवरिश, अमर अकबर एंथनी, धरम वीर, सुहाग, नसीब और मर्द जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी फिल्मों को आज भी लोग देखना पसंद करते थे. हर किसी की तमन्ना था इनके फिल्म का हिस्सा बनने की.
यह भी जानिए - आलिया भट्ट ने बयां किया दिल का हाल, रणबीर कपूर को ठहराया जिम्मेदार
आपको बताते चले कि मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की फिल्म से ही अमिताभ बच्चन के करियर को एक नया आयाम मिला था. लोगों ने यहां तक कहा था कि बिग बी के करियर में देसाई की अहम भूमिका थी. अमिताभ बच्चन के साथ देसाई ने कई सारी फिल्में की जो लोगों को पंसद भी खूब आई. जिस फिल्म को आज भी याद किया जाता है वो फिल्म है अमर अकबर एंथनी इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए. आज भी फैंस इस फिल्म को देखना उतना पसंद करते हैं. जितना वो पहले किया करते थे. हालांकि उन्होंने और भी कई सारी हिट फिल्में एक साथ की हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ मुंबई शहर में ही अमर अकबर एंथनी 25 थिएटर में लगातार 25 हफ्ते चली थी. कहा जाता है जब इस फिल्म को देसाई उनके पास गए थे तब अमिताभ ने कहा था- ऐसी फिल्में कौन देखेगा? लेकिन बाद में फिल्म को बड़ी सफलता मिली.