Happy Birthday Farah : फराह खान (Farah Khan) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकीं हैं. उनकी दोस्ती इंडस्ट्री के तमाम बड़े सेलेब्स के साथ है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक कोरियोग्राफर के तौर पर कदम रखा था. लेकिन फिर वो डायरेक्टर के तौर पर भी उभरी, उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट की. लेकिन आपको बता दें कि सबसे पहले लेजेंड्री कोरियोग्राफर सरोज खान की वजह से फराह को ये मौका मिला! जिसके बाद आज वो इस मुकाम पर पहुंचीं. आज फराह अपना जन्मदिन (Farah Khan birthday) मना रहीं हैं, इस खास मौके पर हम उनके करियर के पन्नों को उलट कर देखने वाले हैं और उसमें हुई बेहद जरूरी चीजों के बारे में आपको बताएंगे, जिसने फराह को इतनी शोहरत दिलाई.
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone का करियर डुबाने वाली थीं Farah Khan, अब होगा पछतावा
फराह ने अपने शुरुआती करियर में कई फिल्मों में बैकअप डांसर के तौर पर काम किया है. वो सबसे पहले 'कहां कहां से गुजर गया (1981)' के टाइटल सॉन्ग में दिखाई दी थी. जिसके बाद महज 300 रुपये प्रतिदिन पर उन्होंने 'जलवा (1987)' में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया. फिर आमिर खान की 1992 में आयी फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के गाने पहले कोरियोग्राफर सरोज खान कोरियोग्राफ करने वाले थे. हालांकि, तारीख न होने के चलते उन्हें इस प्रोजेक्ट से पीछे हटना पड़ा. इस तरह फराह को ये फिल्म मिल गई. उन्होंने इसमें कोरियोग्राफी की. फिर फराह ने लोकल कॉलेज में कोरियोग्राफी करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- Farah Khan अपना मुंह रखेंगी बंद, क्योंकि हो जाती है ये गड़बड़!
इस बीच उन्होंने कई फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया. जिसमें 'अंगार', 'वक्त हमारा है', 'चंद्रमुखी' और 'कभी हां कभी ना' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. साल 2004 में उन्हें वैनिटी फेयर, बॉम्बे ड्रीम्स और मानसून वेडिंग में उनके काम के लिए टोनी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसी साल उन्होंने फिल्म 'मैं हूं ना' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया, जो 2005 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
फिर उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में डायरेक्ट की. जिनमें 'ओम शांति ओम', 'तीस मार खान', 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों का नाम आता है. वहीं, उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों गाने कोरियोग्राफ किए. सिर्फ बी-टाउन सेलेब्स ही नहीं, फराह ने हॉलीवुड सेलेब्रिटीज को भी डांस सिखाया. उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ब्लू' के 'चिग्गी विगी' सॉन्ग में काइली मिनॉग को कोरियोग्राफ किया था. वहीं, 2006 में न्यूयॉर्क में उन्होंने रेडियो सिटी में पॉप सिंगर शकीरा को कोरियोग्राफ भी किया था. फिलहाल फराह (Farah Khan) को अलग-अलग रिएलिटी शो में देखा जाता है.
HIGHLIGHTS
- फराह खान का है आज जन्मदिन
- करियर में फराह को हुई थी काफी मुश्किलें
- सरोज खान के चलते मिला कोरियोग्राफी में ब्रेक