Amrish Puri anniversary: अमरीश पुरी ने चार्ली चैपलिन को देखकर सीखी एक्टिंग, राज कपूर ने कहा 'इंडस्ट्री की शान'

Amrish Puri anniversary: अमरीश पुरी की आज 92वीं जयंती हैं, इस मौके पर आइए जानते हैं इंडस्ट्री के सबसे बड़े खलनायक दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की जिंदगी से जुड़ी वो बातें जिनसे हर कोई अनजान है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Amrish Puri anniversary

Amrish Puri anniversary( Photo Credit : file photo)

Advertisment

जब भी हम भारतीय सिनेमा के मशहूर और खतरनाक खलनायकों की बात करते हैं तो सबसे पहले अमरीश पुरी का नाम दिमाग में आता है. 22 जून 1932 को पंजाब के नवांशहर में जन्मे अमरीश पुरी की आज अपनी 92वीं जयंती हैं, इस मौके पर दिवंगत एक्टर के ग्रैंडसन वर्धन पुरी ने एक मीडिया हाउस के साथ किए बात चीत में अपने दादा दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी की यादों को ताजा किया. आइए जानते हैं इंडस्ट्री के सबसे बड़े खलनायक दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की जिंदगी से जुड़ी वो बातें जिनसे हर कोई अनजान है.

राज कपूर ने अमरीश पुरी को इंडस्ट्री की शान बताया 

अपनी बातचीत के दौरान वर्धन पुरी ने अपने दादाजी की यादों को ताजा करते हुए कहा कि जब भी वह उन्हें याद करते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं और चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, उनके दादाजी उनके दिल के करीब थे. वर्धन पुरी ने आगे बताया कि जब उनके दादा अमरीश पुरी मुंबई में थिएटर कर रहे थे, तब शो मैन के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता राज कपूर भी वहां मौजूद थे, उन्होंने दादा का शो देखा, और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि एक दिन तुम इंडस्ट्री में खूब नाम कमाओगे. एक दिन आप इंडस्ट्री की शान बनेंगे. 

अमरीश पुरी के घर के बच्चों को सेट पर जाना था मना

वर्धन पुरी ने आगे बताया कि हमें बचपन में पता ही नहीं था कि हमारे दादा जी इतने बड़े स्टार हैं, हमारे घर का माहौल बहुत ही साधारण था, हमारे घर के किसी भी बच्चे को सेट पर जाने की इजाजत नहीं थी. हम सोचते थे कि हमारे दादाजी अमरीश पुरी भी दूसरे बच्चों के दादाओं की तरह ही हैं, जो सुबह ऑफिस जाते हैं और शाम को घर लौटते हैं. एक बार दादाजी हम सबको ताज होटल में डिनर के लिए ले गए, वहां दादाजी को देखकर बहुत बड़ी भीड़ जमा हो गई और लोग उनका नाम पुकार रहे थे, उस दिन हमें एहसास हुआ कि हमारे दादाजी कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि बहुत बड़ी शख्सियत थे.

टॉम एंड जेरी और चार्ली चैपलिन था फेवरेट

वर्धन पुरी ने अपने बच्चपन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि 'मैं अपने दादाजी के साथ बैठकर टॉम एंड जेरी देखता था. दादाजी मुझे बताते थे कि उन्होंने टॉम एंड जेरी देखकर ही एक्टिंग सीखी है. दादाजी को टॉम एंड जेरी की एक्टिंग और उनके बीच की केमिस्ट्री कमाल की लगती थी. इसके अलावा दादाजी को चार्ली चैंपियन बहुत पसंद था' वह उनसे भी सीखते रहते थे. 

Source : News Nation Bureau

Amrish Puri Amrish Puri Birth anniversary अमरीश पुरी Amrish Puri Grandson Vardhan Puri late actor Amrish Puri अमरीश पुरी बर्थ एनिवर्सरी
Advertisment
Advertisment
Advertisment